Pulwama Attack 14 February Black Day for India – 14 February Black Day for India Photos

14 february black day

Pulwama Attack 14 February Black Day for India :-
14 फरवरी का दिन भारत के इतिहास में काला दिन माना जाता है, क्योंकि आज के ही दिन पुलवामा हमले में देश के 40 जांबाज शहीद हो गए थे, आज पुलवामा अटैक को 4 साल हो चुके है।

आज जम्मू कश्मीर में हुए पुलवामा हमले (Pulwama Attack) को 4 साल हो चुके है। वह दिन जब इस देश के 40 घरों में मातम पसर गया। मुल्के हर एक बाशिंदे के आंखों में आंसू था। यह दिन था 14 फरवरी 2019. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से करीब 2500 जवानों को लेकर 78 बसों में सीआरपीएफ (CRPF) का काफिला गुजर रहा था, इस दिन एक आतंकी संगठन ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एक बड़ी घटना को अंजाम दिया और विस्फोटक भरे वाहन से सीआरपीएफ की गाड़ी में टक्कर मार दी, ये इतना तेज विस्फोट था कि गाड़ी के परखच्चे तक कई सौ मीटर दूर जाकर गिरे और देश के 40 जवान शहीद हो गए।

वैलेंटाइन डे की खुशी में ये मत भूल जाना की
इस दिन पुलवामा अटैक में हमने,
भारत के 44 वीर सपूत खोये थे !!
Black Day for INDIA 14 February

14 February Black Day for India

february 14 black day for india
black day for india
14 february black day for india
14 february black day images
black day 14 feb
14 feb black day
black day of india
black day in india

Pulwama Attack 14 February Black Day for India Quotes in Hindi

14 february black day

वतन से मोहब्बत वो इस कदर निभा गए,
मोहब्बत के दिन वतन पर जान लुटा गए !!
पुलवामा के शहीदों को नमन !

लोग गुलाब देकर मोहब्बत जताते हैं और
हमारे सैनिक अपनी
जान देकर देश का कर्ज अदा करते हैं !!
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन

कितने इश्क़ लिख गये, कितने इश्क़ सिखा गये,
असली इश्क़ क्या होता है, पुलवामा के शहीद दिखा गये !!
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन

सैकड़ो परिंदे आसमान पर आज नजर आने लगे,
बलदानियों ने दिखाई है राह उन्हें आजादी से उड़ने की !!
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए,
हिन्दुस्तान के वीर सपूतों को कोटि-कोटि
नमन एवं श्रद्धांजलि !!

जल्दी वापस घर आ जाओ
याद बहुत ही आती है,
कहाँ गए हो लाल मेरे तुम
माँ आवाज लगती है !!
Black Day for INDIA 14 February

खून से खेलेंगे होली,
अगर वतन मुश्किल में है,
सरफ़रोशी की तमन्ना,
अब हमारे दिल में है !!
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन

सर झुके बस उस शहादत में जो शहीद हुए हमारी हिफाजत में !
जय हिन्द जय हिन्द की सेना !
भारत के वीर जवानों को श्रद्धांजलि

पुलवामा के वीरों ने जो जान देश पे वारी है,
दुश्मन की औकात नही, ये अपनो की गद्दारी है !!
Black Day for INDIA 14 February

जो आजादी की देवी को लहू भेंट देते है,
सदाकत के लिए जो हाथ में तलवार लेते है,
मैं उनके गीत गाता हूँ, मैं उनके गीत गाता हूँ. !!
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन

Pulwama Attack 14 February Black Day for India

प्रेम दिवस कैसे मनाता,
जब चारो तरफ गम के बादल छाए थे,
नमन हैं मेरा उन शहिदो को,
जो तिरंगा ओढ कर आए थे !!
Black Day for INDIA 14 February

किसी गजरे की खुशबू को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही की चिड़िया को चहकना छोड़ आया हूँ,
मुझे छाती से अपनी लगा लेना भारत माँ,
मै अपनी माँ की बाहो को तरसता छोड़ आया हूँ !!
भारत के वीर जवानों को श्रद्धांजलि

हो समर्पित वतन पे ललन चाहिए,
देश के लिए शहीद हुए जवान जैसे रतन चाहिए,
मृत्यु के बाद यदि फिर से जन्म मिले,
तो भारत ही मुझको वतन चाहिए,
भारत ही मुझ को वतन चाहिए !!
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन

कभी जो काम आ जाये तो,
उसे हमसे उम्मीद ए खास मदद होती है,
वो फौजी ही है,
जो जान देकर कभी न हमसे कोई आस होती है !!
Black Day for INDIA 14 February

भारत माता की जय! भारत माता के वीर सपूतो को शत-शत नमन
यह लोग मरकर भी हम सभी की यादो मे ज़िंदा हैं !!
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन

जो भारत मां के लिए,
शहीद हुए उन्हें मेरा सलाम है,
अपने खूंन से जिस जमीं को,
सींचा उन वीरों को सलाम है !!
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन

ऐसी भारत मां के बेटे मान गंवाना क्या जाने,
मेरे देश के लाल हठीले शीश झुकाना क्या जाने !!
भारत के वीर जवानों को श्रद्धांजलि

मैं देश पर कुर्वान् हुए शहीदों को सत सत नमन करता हूँ,
और भगवान से प्रार्थना करता हूँ
की भगवान उनके लिये जन्नत नसीव करे !!
Black Day for INDIA 14 February

पुलवामा के वीरों ने जो जान देश पे वारी है,
दुश्मन की औकात नही, ये अपनो की गद्दारी है !!
भारत के वीर जवानों को श्रद्धांजलि

भिगोकर खून में वर्दी कहानी दे गये अपनी,
मोहब्बत मुल्क की सच्ची निशानी दे गये अपनी,
मनाते रह गये वैलेंटाइन डे यहाँ हम तुम,
वहां कश्मीर में सैनिक जवानी दे गये अपनी !!
भारत के वीर जवानों को श्रद्धांजलि

शहादत के किस्से, इंकलाब की कहानी,
बरसो तक याद करेगा हर नागरिक वीर जवानों की कुर्बानी !!
पुलवामा के शहीदों को नमन !

Read More :-

Romantic Shayari
Husband Wife Shayari
Maa Status in Hindi 
Love Shayari in Hindi
Emotional Maa Shayari
Papa Ke Liye Shayari

You can also follow our FacebookInstagram and Pinterest Pages for the latest Shayari with images.

Treading

More Posts