200+ Emotional Maa Shayari in Hindi Images – माँ शायरी 2024

emotional maa shayari images sad emotional maa shayari

Hello दोस्तों ShayariSad.in में आपका एक बार फिर से स्वागत है। माँ, एक ऐसा शब्द है जिसमें न केवल ध्वनि होती है, बल्कि वह एक संपूर्ण भावना है। माँ का प्यार, माँ की ममता, और माँ के वादे भरी भावनाओं की एक अनोखी झलक होती है, जो कभी-कभी शब्दों में बयां नहीं हो पाती। इसलिए आज हम आपके लिए Emotional Maa Shayari in Hindi Images, Maa Shayari Quotes in Hindi और Maa Shayari images लेकर आये है जो आपको बहुत पसंद आएँगी साथ ही आप इन फोटो को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Emotional Maa Shayari in Hindi

emotional maa shayari

दुनिया में एक माँ ही ऐसी शख्स है,
जो अकेली सबके किरदार निभा सकती है,
लेकिन माँ का किरदार कोई और नहीं निभा सकता।

sad emotional maa shayari

हमारा ध्यान रखते-रखते जो खुद को भूल जाती है,
दुनिया में वो एक ही शख्सियत है जो माँ कहलाती है।

emotional maa shayari in hindi

ये दो हाथ उठाकर रब से यही दुआ मांगी है,
कि मुझे फिर यही माँ का आंचल
और यही माँ मिले।

emotional maa shayari images

अगर तुम घर में बैठी हुई “माँ” को खुश रखोगे,
तो मंदिर में बैठी हुई “माँ”
अपने आप खुश हो जाएगी।

emotional maa shayari image status

कौन कहता है कि बचपन वापस नहीं आता,
कभी माँ की गोद में सर रखकर तो देखो,
बड़े होने का मन ही नहीं करेगा।

Maa Shayari in Hindi Images

emotional maa shayari qoutes

उम्र का लंबा सफर
तय करने के बाद पता चला,
की माँ जो कहती थीं
सही कहती थीं।

maa shayari in hindi

हर औलाद के नसीब में
एक अच्छी माँ ही होती है,
लेकिन हर माँ के नसीब में
हर औलाद अच्छी नहीं होती।

maa shayari images

पढ़ी लिखी हो या अनपढ़ हो,
जिंदगी में आगे कैसे बढ़ना है
वो माँ ही सिखाती है।

maa shayari photos

अगर मोहब्बत करनी ही है तो
अपनी “माँ” से करो,
उससे तुम्हें हमेशा वफा ही मिलेगी
बेवफाई कभी नहीं मिलेगी।

maa shayari

ए इंसान तू उसे कभी दुख मत देना
जिसकी वजह से आज तेरा अस्तित्व खड़ा है
और वो सिर्फ तेरी माँ है।

Heart Touching Maa Shayari Photos

maa ka pyaar shayari

जिस माँ का ख्याल
उस की औलाद रखती हो,
उस माँ से ज्यादा खुश किस्मत तो
कोई राजमाता भी नहीं होगी।

maa par shayari

अगर किसी की पूजा करनी ही है
तो इतना याद रखना,
कि घर से बड़ा कोई मंदिर नहीं,
और माँ से बड़ा कोई भगवान नहीं।

Maa Ke Uper Shayari

माँ की ममता, माँ का प्यार,
माँ का गुस्सा और
माँ के हाथ का खाना
सिर्फ किस्मत वालों को ही
नसीब होता है।

 sad emotional maa shayari images

मेरी माँ ने ज्यादा पढ़ाई तो नहीं की है,
मगर जिंदगी की हर जरूरी बात
मुझे मां ने ही सिखाई है।

emotional maa shayari images sad emotional maa shayari

चलते फिरते जिनकी आंखों में
प्यार और जुबा पर दुआएं रहती हैं,
वह कोई और नहीं वह सिर्फ मेरी माँ है।

Maa ki Muskurahat Shayari

emotional maa shayari images sad emotional maa shayari

दुनिया का सबसे छोटा शब्द “माँ”
यह है तो एक ही अक्षर का लेकिन
इसमें दुनिया भर का प्यार छुपा है।

माँ अपनी पसंद को नापसंद करके
हमारी पसंद को अपना लेती है

कहते हैं कि माँ की दुआ
आसमान की ऊंचाइयों तक ले जाती है
और बद दुआ पाताल में पहुंचा देती है

माँ की बची हुई मिल्कत के तो
हिस्से हो जाते हैं लेकिन
क्या कभी उनके दुखों के भी हिस्से कीए??

अगर माँ की ममता को
औलाद समझ जाए
तो यह धरती स्वर्ग बन जाए

रब से मेरी यही दुआ है
जितने भी जन्म मिले
हर जन्म में मुझे यही माँ मिले

दुनिया के हर रिश्ते को
देखने के बाद
अब इतना पता तो चल गया है
कि सच्चा रिश्ता
एक माँ का ही होता है

इस दुनिया में सब के कर्ज चुकाए जा सकते हैं
लेकिन माँ का कर्ज ऐसा होता है
जो किसी कीमत से नहीं चुकाया जा सकता

बच्चे की गलती पर
बच्चे को डांट कर
जो दिल ही दिल में
जलती रहती है
वो माँ ही तो होती है

बीमारी में भी
खुद की परवाह से बेपरवाह रहती है
एक माँ ही तो होती है
जो सब कुछ सह कर भी
बच्चों का ख्याल रखती है

माँ जैसी होना
और माँ होना
इसमें जमीन आसमान का फर्क है

भगवान से ऊंचा दर्जा
माँ का क्यों होता है?
क्योंकि भगवान तो
कर्मों के हिसाब से फल देते हैं
लेकिन माँ हमें अपना सब कुछ
हमारी करतुते देखे बिना दे देती है

कलेजा फट जाता है
उस वक्त माँ का
जब कोई औलाद उसे कहती है
मुझे पैदा ही क्यों किया

Hindi Maa Shayari

दुनिया की कोई चीज ऐसी नहीं होगी
जिसे खरीदा ना जा सके
लेकिन माँ की ममता ऐसी होती है
जो किसी कीमत में बाजार में नहीं मिलती

माँ से बड़ा कोई भगवान हो ही नहीं सकता
क्योंकि जब भगवान को भी अवतार लेना होता है
तो उससे भी माँ की कोख की ही जरूरत पड़ती है

आंखों में नींद भरी होती है
मगर फिर भी हमारी चिंता में जागती रहती है

माँ चारों तरफ से मुसीबतों से घिरी हो
लेकिन फिर भी बिना हिम्मत हारे
अकेली लड़ती रहती है

ए माँ तेरा मुस्कुराता चेहरा ही
मेरे दिल का सुकून होता है।

अपनी हर औलाद में से
कमजोर औलाद पर ही
माँ का प्यार ज्यादा बरसता है

डॉक्टर को तबीयत देखने के लिए
थर्मामीटर और स्टैथोस्कोप चाहिए
लेकिन माँ बच्चे की आंखें
और सूरत देखकर ही बता देती है
कि मेरे बच्चे को क्या तकलीफ है

प्यार जिंदगी का एक पन्ना है
और माँ जिंदगी की एक पूरी किताब
अगर कभी जरूरत पड़े
तो पन्ना फाड़ देना
लेकिन किताब कभी मत खोना

जिंदगी में किसी का रंग बदलते देखते हो
तो तुम्हारे दिलों दिमाग में
हलचल सी मच जाती है इतना तो सोचो कि
जब तुमने भी माँ के सामने रंग बदले होंगे
तो उसकी क्या हालत हुई होगी

ननिहाल की एक बात से
मुझे बहोत खुशी होती है
कि वहां मुझे सब
मेरी माँ के नाम से ही पहचानते हैं

माँ बड़ी मुश्किल से पैसों को जोड़कर
उन पैसों से हमारी खुशियां खरीद लाती है

मेरी माँ भी गिनती मैं अक्सर गलती कर जाती है
रोटी एक मांगता हूं
तो 2 ही दे जाती है
Love you 😘 Maa

अपनी तरक्की का रोब
कभी अपनी माँ को मत दिखाना
क्योंकि जिंदगी में किस किस मोड़ पर हार कर
उसने तुम्हें जिताया है
यह तुम्हें पता नहीं

मैं हमेशा ₹100 माँगू तो
₹50 ही देती थी।
लेकिन रोटी जब मैं एक माँगु तो
वह मुझे दो या तीन ही देती थी।

मां के लिए प्यार भरी शायरी
माँ की गोद और सर पर
माँ का हाथ हो तो ऐसा लगता है, की
दुनिया की सारी तकलीफे खत्म हो चुकी है।

किसी को बंटवारे में
घर मिला, तो किसी को
दुकान मिल गई,
मैं घर में सबसे छोटा था,
तो मुझे माँ मिल गई।

Shayari On Mom In Hindi

हजार बार पूजा पाठ कर लो,
लेकिन माँ जैसी शख्सियत कभी नहीं मिलेगी।
लेकिन एक बार जो माँ की पूजा कर लोगे,
तो भगवान जरूर मिल जाएंगे।

घर में पैर रखते ही “माँ कहां है”
यह सवाल मुंह से निकलता है।
भले ही कोई काम हो या ना हो,
माँ का चेहरा देखकर दिल में सुकून और
मन को शांति मिलती है।

हजारो फूल चाहिए
एक माला बनाने के लिए
हजारों दिए चाहिए
एक आरती सजाने के लिए
लेकिन बच्चों की जिंदगी को
संवारने के लिए एक “माँ” ही काफी है।

“हे भगवान, तुम उन्हें स्वर्ग में ही
जगह देना जिन्होंने मुझे 9 महीने
अपनी कोख में जगह दी”।

जिंदगी में आपका सच्चा दोस्त
आपकी माँ ही हो सकती है
क्योंकि उनकी हर राय के पीछे
वह आपका ही फायदा देखती है

जिसके लबों पर हमेशा
दुआओं का भंडार रहता है
वो एक माँ ही है
जहां से हम कभी खाली नहीं लौटते

दुनिया में एक जैसे तो
हजारों लोग मिल जाएंगे,
लेकिन माँ जैसा
कभी कोई नहीं मिलेगा।

जो घर से दूर रहते हैं,
वही समझ सकते हैं,
की माँ क्या होती है।

जिंदगी में कितने ही बड़े आदमी बन जाओ
लेकिन माँ के लिए तो तुम छोटे बच्चे ही रहोगे

अगर जिंदगी में
हाथ थामने वाला कोई मिल जाए
तो उंगली पकड़ के
चलना सिखाने वाले को भूल मत जाना

माँ की एक प्यारी सी smile ही
मेरे दिन भर की थकान मिटा देती है

दुनिया का हर रिश्ता
आपसे बदले में कुछ ना कुछ मांगता है
लेकिन एक माँ ही है
जो आपको निस्वार्थ जिंदगी भर देती रहती है

हमारी गलतियों को छुपा कर
हमेशा जो सबसे बचाती रहती है
वो माँ ही होती है

जिंदगी में कभी ये ना कहेना
कि माँ तूने मेरे लिए किया ही क्या है
तुम्हारे हर दर्द को जो बिना कहे
महेसूस कर ले
वो माँ ही होती है

कभी इधर उधर नैन मटक्का
करने से फुर्सत मिल जाए
तो माँ की आंखों के
दर्द को भी जाकर देख लेना

दोस्ती भी सोच समझ कर करना
क्योंकि संगत तुम्हारी खराब होगी
और नाम माँ के संस्कारों का

जिंदगी की बड़ी से बड़ी तरक्की
किसी काम की नहीं
अगर वो माँ का सहारा न बन सके

Maa Shayari Quotes in Hindi

बड़े होकर जब कमाने लग जाए
तो पापा कहेंगे “कितने पैसे लाया”
बीवी कहेगी “कितने पैसे बचा लिए”
बच्चे कहेंगे “मेरे लिए क्या लाए”
सिर्फ एक माँ ही है
जो यह पूछेगी “बेटा खाना खाया कि नहीं”
इसीलिए माँ की कदर करना
जिंदगी में कभी भी दुखी नहीं होगे

मेरी किस्मत में कभी भी
दुख नाम का शब्द नहीं होता,
अगर किस्मत लिखने वाली
मेरी माँ होती तो।

माँ के प्यार के आगे
दुनिया का हर प्यार फीका है।

माँ के हाथों का,
वो रोटी के ऊपर
घी और शक्कर लगाकर
रोल कर देना
उसके आगे दुनिया के सारे
पिज़्ज़ा और बर्गर बेकार है।

सिर्फ स्टेटस में,
या स्टोरी में “लव यू माँ”
लिख देने से कुछ भी नहीं होता।
अगर सच में माँ को प्यार करते हो,
तो उन्हें अपने प्यार का एहसास दिलाओ
कि आप मेरी जिंदगी में कितनी जरूरी है।

मेरी पहली पाठशाला,
मेरी पहली दोस्त,
मेरी खुशी का पता,
मेरी बीमारी में मेरा पहला दवाखाना,
मेरी माँ के पास हर समस्या का हल है।
Love you mom 😘😘

जिसके बिना मैं अपनी जिंदगी की
कल्पना भी नहीं कर सकता,
ऐसा अकल्पनीय विकल्प
यानी मेरी “माँ”

जिंदगी में बच्चों की सच्ची दोस्त
उनकी माँ ही हो सकती है।

जब भी घर से बाहर निकलु
माँ एक ही शब्द कहती है “संभल कर जाना”
बाकी सारे कहते हैं “जल्दी आना”

माना कि तू पढ़ी-लिखी नहीं है,
लेकिन जिंदगी को पढ़ना तो
मुझे तूने ही सिखाया है ” माँ “

माँ जैसी
एक बेटी को जब कोई कहे
कि “तुम बिल्कुल अपनी
माँ जैसी” लग रही हो,
वह पल उसके लिए बहुत खास होता है।

एक “माँ” ही ऐसी इंसान है।
जो हमें दुनिया से 9 महीने से ज्यादा
वक्त से पहचानती है।

पूरी दुनिया छोटी पड़ जाती है,
जब बात मेरी “माँ” के प्यार की आती है।

दुनिया का हर कलाकार
अपनी कला को कोई न कोई
नाम देता है।
लेकिन एक माँ ऐसी
शख्सियत है,
जो बच्चे को जन्म देने के बाद,
उसे नाम उसके पिता का देती है।

“माँ” यानी एक घना पेड़
जो खुद तो धूप और बारिश में खड़ी रहेगी,
लेकिन बच्चों को हर मुसीबत से बचाए रखेगी।
इसीलिए तो
“माँ” ही है “भगवान का दूसरा रूप”

कभी यह मत कहना कि,
दुनिया में कोई तुम्हें प्यार नहीं करता
आज भी तुम जब तक घर ना पहुंचो
तो “माँ” की आंखें दरवाजे पर ही होती है।

कुछ भी बोले बिना
जो हमारा दुख समझ जाए वह है “माँ”

इंसान अगर खुद को बेच भी दे,
फिर भी “माँ” का कर्ज
वो कभी नहीं चुका सकता।

“माँ” यानी एक टफन ग्लास
जो खुद तो टूट जाएगी,
लेकिन अपनी संतान को बिखरने नहीं देगी।

जो 9 महीने तक पेट में रखती है,
3 साल तक हाथों में रखती है,
और उम्र भर दिल में रखती है,
वह एक माँ ही तो होती है।

जिंदगी में
भले ही ना मिले किसी का साथ,
लेकिन ए “माँ” बस मेरे सिर पर
रहे सदा तेरा हाथ। 🙌🙌

तुम्हें जन्म देते वक्त
जो खुद कट गई,
उसे तुम बड़े होकर पूछते हो की …
“माँ तूने मेरे लिए किया ही क्या है”

एक गरीब “माँ” की झोपड़ी में
पांच बेटे तो समा जाते हैं,
लेकिन 5 बेटों के बंगलों में
एक “माँ” नहीं समाती।😧😔

चाहे घर में कितने ही कमरे हो,
लेकिन रौनक वही होती है
जहां पर “माँ” बैठी हो।

जिसकी माँ नहीं होती शायरी
जिसकी माँ नहीं होती शायरी
वह औलाद बड़ी किस्मत वाली है।
जिन्हें माँ के हाथ का खाना
नसीब होता है, वरना दुनिया में
कितनों के पास खाना नहीं होता और
कितनों के पास माँ नहीं होती।

जिसकी आधी जिंदगी
रसोई में ही चली जाती है।
वह कोई और नहीं वह माँ होती है।

बच्चों का ख्याल रखने में
जो हर वक्त उलझी रहती है,
उसे पता ही नहीं चलता कि
कब उसके चेहरे पर
झुर्रियां आ जाती है।

औलाद जब खुद माँ बनती है,
तब उसे पता चलता है
कि माँ क्या होती है।

दोस्तों मैंने पूरी रात जन्नत की सैर कर ली।
लेकिन जब सुबह आंख खुली तो
मैंने अपना सर माँ की गोद में पाया।

“माँ” यानी एक बुलेट प्रूफ जैकेट
जो खुद पर गोली खा सकती है,
लेकिन अपने बच्चों पर आंच नहीं आने देगी।

मां के लिए कुछ अच्छी बातें
पूरी दुनिया में
गलतियां निकालने वाले तो
हजारों मिल जाएंगे
लेकिन
उन गलतियों को माफ करने वाली
एक “माँ” ही होती है।

अच्छे समय में तो
सभी पास आ जाते हैं,
लेकिन बुरे समय में
एक माँ ही होती है, जो हमारी
ताकत और हौसला बनकर
हमारे साथ रहती है।

जब जिंदगी से कभी थक हार जाओ,
तो माँ की गोद में सर रखकर सो जाना,
अगले ही पल तुम्हें हिम्मत महसूस होगी।

मृत्यु के तो कई रास्ते हैं,
लेकिन जन्म के लिए तो
सिर्फ एक “माँ” ही है।

माँ की तारीफ में शायरी
उसके पास फेसबुक नहीं है,
फिर भी वह हमारा
जन्मदिन याद रखती है
वह है “माँ”

किस्मत का खेल तो
“माँ” के जाने के बाद ही शुरू होता है,
क्योंकि जब तक “माँ” की छत्रछाया रहती है,
तो उन की दुआओं से तुम्हें आंच नहीं आती।

“माँ” के प्यार की जगह कोई नहीं ले सकता
Love you MAA😘😚

माँ की याद में पंक्तियाँ
वैसे तो कहा जाता है,
कि किसी के चले जाने से
जिंदगी रुक नहीं जाती,
लेकिन अगर जिंदगी में “माँ” ना हो
तो जिंदगी चल भी नहीं पाती।

दुनिया में लाखों लोग मिल जाएं
लेकिन एक “माँ” की कमी
कोई पूरी नहीं कर सकता।

सुबह घर में जब तक माँ नहीं जगती,
ऐसा लगता है जैसे सुबह ही नहीं होती।

जिंदगी के हर दर्द की
और हर सुकून की
बस एक ही दवा है
और वह है माँ।

पता नहीं उसके हाथों में क्या जादू है?
माँ के जैसी रोटियां
कोई बना ही नहीं सकता।

कहते हैं कि दुनिया में पहला प्यार
कभी भुलाया नहीं जा सकता।
तो फिर लोग माँ का प्यार
कैसे भूल जाते हैं?

बड़े बनना अच्छी बात है।
लेकिन उनके सामने नहीं
जिन्होंने हमें बड़ा किया है।

माँ के हाथ का खाना
वो खुद भूखी रह लेगी।
लेकिन अपने हिस्से की रोटी भी
अपने बच्चों में बांट देगी।
ऐसी होती है माँ

कुछ ना मिले तो कोई गम नहीं।
ए माँ बस तेरे आंचल की छांव
सर पर रहे तो यह जन्नत से कम नहीं।

दुनिया के सारे मंदिर मस्जिद देख लो।
माँ से बड़ा कोई भगवान नहीं मिलेगा।

कितनी अजीब बात है ना!
तकलीफ आते ही मुंह से
पहला शब्द माँ ही निकलता है।

सच कहती थी माँ की जब तक मैं हूं
तब तक कर ले मनमानी
बाद में पता चलेगा कि जिंदगी क्या है?

जिंदगी में चैन की सांस यानी माँ
तपती धूप में ठंडी छांव यानी माँ

जिंदगी की पहली और आखरी गुरु
माँ ही होती है, क्योंकि उन्हीं ने हमें
अपने खून से सींचा होता है।

मौत से लड़ कर जिसने हमें जन्म दिया,
उस माँ का दिल कभी मत तोड़ना।

पैसों से सब कुछ खरीद सकते हो,
लेकिन माँ की ममता
किसी कीमत पर नहीं मिल सकती।

“माँ” तुझ से बढ़कर कुछ भी नहीं
ना मैं खुद और ना मेरा खुदा
सबसे पहले तू है “माँ”

माँ खुद तो रोती है
लेकिन तुम्हें हंसता हुआ ही देखना चाहती है।

जिंदगी में एक माँ ही ऐसी शख्स है।
जो बच्चे के बिन कहे
सब कुछ समझ जाती हैं।

माँ की जरुरत हर उम्र में होती हैं।
उम्र चाहे कितनी भी हो जाए,
लेकिन सुकून तभी मिलता है
जब माँ अपना हाथ हमारे सर पर रखती हैं।

दुनिया में हर रिश्ते का व्यापार होता है।
मुफ्त में तो सिर्फ माँ का प्यार ही मिलता है।

जिंदगी में कभी कोई यह नहीं कहता कि
हमसे भी आगे निकलो।
लेकिन एक माँ ही ऐसी शख्स होती है।
जो हमेशा यह दुआ देती हैं, कि हमसे भी आगे बढ़ो

जिंदगी में जो कभी हमसे
खफा नहीं होती वह माँ ही होती है।

जिंदगी देने वाली भी माँ है,
पहली शिक्षक भी माँ है,
पहली दोस्त भी माँ है,
माँ से बड़ा कुछ नहीं है।

एक औरत कमजोर
और बेबस हो सकती है।
लेकिन एक माँ
कभी कमजोर और
बेबस नहीं होती है।

सबका ध्यान रखने में “माँ”
खुद अपना ध्यान रखना भूल जाती है।

जब तक माँ की दुआएं साथ होती है,
तब तक किस्मत बदल जाती है।
किस्मत का असली खेल तो,
माँ के गुजर जाने के बाद ही शुरू होता है

Maa Shayari in Hindi


Emotional Maa Shayari, often expressed through heartfelt words and poignant verses, holds a special place in the world of poetry. The bond between a mother and her child is one of the most profound and enduring relationships, and Maa Shayari in Hindi serves as a beautiful medium to convey the intricate emotions and sentiments that are an integral part of this relationship. In this article, we delve into the realm of Emotional Maa Shayari, exploring its significance, impact, and the moving sad emotional Maa Shayari images that accompany it.

The Significance of Maa Shayari

Maa, the word itself carries an immense weight of love, care, and sacrifice. It is a universal sentiment that transcends borders, languages, and cultures. Maa Shayari allows poets and writers to tap into this universal emotion and express it in a way that resonates deeply with people.

Maa Shayari in Hindi is not just a form of poetry; it is an emotional outlet, a means to convey gratitude, love, and sometimes, the pain of separation. It serves as a bridge between words and emotions, letting us articulate what our hearts often struggle to put into words.

Emotional Maa Shayari: A Journey Through Feelings

Emotional Maa Shayari captures the myriad of feelings one experiences in the presence of a mother. It encapsulates the warmth of her embrace, the soothing lullabies she sings, and the tears she wipes away in times of sorrow. It beautifully portrays the sacrifices she makes, the sleepless nights she endures, and the unwavering support she offers.

Through Maa Shayari, we can explore the complex emotions that define our relationship with our mothers – the joy of her laughter, the wisdom of her advice, and the heartache of being separated from her. It allows us to express gratitude for all she has done for us and acknowledge the unique bond we share.

The Impact of Emotional Maa Shayari

Emotional Maa Shayari has a profound impact on both the creators and the readers. For the poets and writers, it is a cathartic experience, a way to pour out their hearts and heal their wounds. It allows them to pay homage to their mothers and immortalize their love through verses.

For the readers, Maa Shayari is a source of solace, inspiration, and reflection. It resonates with their own experiences and emotions, bringing comfort during difficult times and reminding them of the unconditional love that mothers provide.

The Power of Images in Emotional Maa Shayari

In the digital age, sad emotional Maa Shayari images have become an integral part of this poetic expression. These images add a visual dimension to the emotional impact of the words. A carefully chosen image can enhance the sentiment of the Shayari, making it even more poignant and relatable.

Conclusion

Emotional Maa Shayari is a testament to the enduring love and bond between a mother and her child. It allows us to navigate the depths of our emotions, express our gratitude, and find solace in our shared experiences. Whether through words or images, Maa Shayari in Hindi continues to touch the hearts of people worldwide, reminding us of the profound impact our mothers have on our lives. It is a tribute to a relationship that is as timeless as poetry itself.

Read More :-

You can also follow our FacebookInstagram and Pinterest Pages for the latest Shayari with images.

Treading

More Posts