100+ Best Broken Heart Status in Hindi with Images 2024
Hello दोस्तों ShayariSad.in में आपका एक बार फिर से स्वागत है। जब हम किसी पर बहुत ही ज्यादा भरोसा करते हैं और वह हमारे भरोसे को तोड़ देता है तो हम बहुत दुःखी हो जाते हैं और हम उस पर कभी भी भरोसा नहीं करते हैं इसे ही हम किसी इंसान से सच्चा प्यार करते है और वह हमे छोड़ कर चला जाता हैं तो हमारा दिल टूट जाता हैं और हम उदास रहने लगते हैं। दोस्तों आज की यह पोस्ट उन लोगों के लिए हैं जिनका प्यार उनसे दूर चला गया और आज की इस पोस्ट में हम लेकर आते हैं broken heart status in hindi, broken heart status with images, broken heart status 2 line, broken heart shayari photos और heart broken quotes in hindi images जिनको आप बड़ी ही आसानी से download कर सकते हैं साथ ही अपने दोस्तों को send कर सकतें हैं।
Broken Heart Status in Hindi
दूरियों का गम नहीं, अगर फासले दिल में न हो,
नजदिकियां बेकार है, अगर जगह दिल में न हो।
बदला नहीं हूँ मैं, मेरी भी कुछ कहानी है,
बुरा बन गया अब मैं, सब अपनों की मेहरबानी है।
काश कही से मिल जाते वो अल्फ़ाज़ हमे भी,
जो तुझे बता सकते की
हम शायर कम तेरे आशिक ज्यादा है।
जख्म दे जाती है उसकी
आवाज मुझको आज भी,
जो बरसों पहले कहती थी
की बहुत प्यार करती हूँ तुमसे !!
दर्द कितना है बता नहीं सकते ज़ख़्म कितने हैं
दिखा नहीं सकते, आँखों से समझ सको तो
समझ लो आँसू गिरे हैं कितने गिना नहीं सकते !!
बरसात होती हैं इन आँखों में,
जब याद तेरी आती हैं !!
पूरी उम्र सीख न सके जो किताबे पढ़कर,
करीब से कुछ चेहरे पड़े तो न जाने कितने सबक सीख लिए !!
अधिक पढ़े :- Aansu Shayari
Hindi Broken Heart Status with Images
तुझे क्या खबर थी की तेरी यादो ने किस तरह सताया,
कभी अकेले में हसांया तो कभी महफ़िलो में रुलाया !!
नफरत करनी है तो इस कदर करना
की हम दुनिया से चले जाये पर
तेरी आँख में आँसू न आये !
बारिश की बूँदों में झलकती है तस्वीर उनकी,
और हम उनसे मिलनें की चाहत में भीग जाते हैं,
एक खेल रत्न उसको भी दे दो,
बड़ा अच्छा खेलती है वो दिल से !
इतना तड़प चुके हैं इतना तरस चुके हैं तेरे प्यार में,
की अब एहसास ज़ख्म का होता है,
तब जब वो ठीक होने के बाद निशान छोड़ जाता है।
कौन याद रखता हैं गुजरे हुए वक़्त के साथी को,
लोग तो दो दिन में नाम तक भुला देते हैं !!
आज मुँह फेरते है जो वो एक समय हमारे करीब थे,
असल में वो गलत नहीं बस वो किसी और के नसीब थे।
दुआ करो की वो सिर्फ हमारे ही रहे,
क्यूंकि हम भी किसी और के होना नहीं चाहते !!
कैसे भुला दू उसको,
मौत इंसानों को आती है यादों को नहीं
Broken Heart Status in Hindi With Images
पास वो मेरे इतने कि दूरियो का कोई एहसास नहीं,
फिर भी जाने क्यों वो पास होकर भी मेरे पास नहीं !!
लोग मुझे आवारा कहते है,
पर मै आवारा तो नहीं,
बस जब किसी की याद सताती है,
तो घर अच्छा नहीं लगता !
जब भी वो उदास हो तो उसे मेरी कहानी
सुना देना मेरे हालात पर,
हंसना उसकी पुरानी आदत है !
बेरहम मोहब्बत ने दिल तोड़के हमारा हमें अधमरा कर दिया,
वरना हमको भी लोग महफिलों की शान कहा करते थे।
तन्हा मौसम है और उदास रात है,
वो मिल के बिछड़ गये ये कैसी मुलाक़ात है,
दिल धड़क तो रहा है मगर आवाज़ नही है,
वो धड़कन भी साथ ले गये कितनी अजीब बात है !!
सोचो कितनी मोहब्बत करता होगा वो शख्स,
जो अपने प्यार की ख़ुशी के लिए उसे किसी और का होने देता है !
रोने से पहले आंसू आ जाते है मेरे,
क्योंकि मेरे ख्वाब टूट जाते है पुरे होने से पहले !
अकेला हूँ मैं क्योंकि झूठा रिश्ता मैं बनाता नहीं,
और सच्चा ढूँढता तो बहुत हूँ पर कहीं पाता नहीं।
Broken Heart Status Hindi 2 Lines
चले जायेंगे एक दिन तुझे तेरे हाल पर छोड़कर,
कदर क्या होती हैं प्यार की तुझे वक़्त ही सीखा देगा !!
प्यार हो तो ऐसा कि वो नहीं है पर,
उनका दिया दर्द आज भी सम्हाल कर रखे हैं।
दिल में है जो दर्द वो किसे बताएं, हँसते हुए
ज़ख्म किसे दिखाएँ. कहती है
ये दुनिया हमे खुशनसीब,
मगर नसीब की दास्तान किसे सुनाएँ।
सबने चाहा कि हम न मिले,
हमने चाहा कि उसे गम न मिले,
अगर ख़ुशी मिलती है उसे हमसे जुदा रह कर,
तो दुआ है मेरी रब से कि उसे हम न मिले !
टूटता हुआ तारा सबकी दुआ पूरी करता है
क्योकि उसे टूटने का दर्द मालूम होता है !!
दो कदम साथ में चलने वाला हमसफ़र नहीं होता,
कोई अगर किसी को ज्यादा
चाहने लगे तो उसका कदर नहीं होता।
न, मोहब्बत का कोई क़ुसूर नहीं,
उसे तो मुझसे रूठना ही था !
दिल मेरा शीशे सा साफ़,
और शीशे का अंजाम तो टूटना ही था।
याद रहेगा ये दौर भी हमको उम्र भर के लिए,
कितना तड़पे थे ज़िन्दगी में एक शख्स के लिए !
Alone Heart Broken Status in Hindi
कोई नहीं हैं दुश्मन अपना फिर भी परेशान हूँ मैं,
अपने ही क्यों दे रहे हैं जख्म इस बात से हैरान हूँ मैं !!
चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर,
खामोशी तुम समझोगे नहीं और बया हमसे होगा नहीं।
चाहे तू कितने भी करले सितम, मुस्कुराकर सह लेंगे हम,
प्यार करो ना करो हमसे, तेरी यांदो के सहारे जी लेंगे हम।
इंतजार है मुझे जिंदगी के आखिरी पन्ने का सुना है,
अंत में सब ठीक हो जाता है।
साथ मेरे बैठा था पर किसी और के करीब था,
वो अपना सा लगने वाला किसी और का नसीब था !!
हैरान हूँ मैं खुद अपने सब्र का पैमाना देखकर,
उसने याद नहीं किया और मैंने इंतज़ार नहीं छोड़ा !
मेरी बर्बादी महज़ लोगों के लिए सिर्फ एक कहानी है,
पर ये कहानी नहीं मेरे टूटे दिल की ज़िंदगानी है।
काश ! निगाहे फेर लेने से, ताल्लुक भी खत्म हो जाते।
Best Broken Heart Quotes in Hindi
इस बार वो मुझे लुटे तो पूरी तरह लुटे,
आवाज़ किसी को ना आये मगर दिल पूरी तरह टूटे !!
अपने प्यार में वो हमें बदनाम समझते हैं,
उनपर हम फ़िदा हुए तो अपना गुलाम समझते हैं.
मन के पुजारी की उनको कोई कदर नही,
तन के पुजारी को वो अपना भगवान समझते हैं।
उस शक़्स को अलविदा कहना कितना मुश्किल है,
जिस ने हमें बहुत सारी यादें दी हो !
सुना होगा दर्द कि एक हद होती है,
मिलो हमसे आकर,
हम अक्सर उसके पार जाते हैं।
ज़ख़्म दे कर ना पूछा करो दर्द की शिद्दत,
दर्द तो दर्द होता हैं थोड़ा क्या ज्यादा क्या !!
मोहब्बत में तेरे जब से टूटे हैं हम,
सच कहते हैं सनम टुकड़ों
टुकड़ों में बिखर के जुड़े है हम।
ये दिल अजीब है अक्सर कमाल करता है,
नहीं जवाब जिनका वो सवाल करता है।
ऐ दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार
दोनों मिल कर उसे भूल जाते है !
Heart Broken Status in Hindi
कर दे कमाल और कुछ ऐसा लिख मेरे टूटे दिल,
जिसे पढ़कर वो रोये भी ना और चैन से सोये भी ना !!
ना जाने कितनी ख्वाईशें दफन है इस दिल में,
कैसे दफनाओगे एक कब्रिस्तान को एक कब्र में !
खोने के लिए मेरे पास अब कुछ
बचा ही नहीं, एक दिल ही तो था वो भी !
दिल की ख़ामोशी पर मत जाओ साहेब,
राख के नीचे अक्सर आग दबी होती है !!
रिश्तो केदलदल से मैं जब भी बाहर आया,
हर साजिश के पीछे किसी न किसी अपने को ही पाया !!
पुछा जो उससे मैंने की क्यूँ छोड़ दिया मुझे,
जवाब में पगली मेरे आंसू पोंछते पोंछते रो पड़ी।
काश कोई होता हमारा
भी जो गले से लगा कर पूछता,
क्यों इतने उदास रहते हो आज कल।
बुजदिल हें वो लोग जो मोहब्बत नहीं करते,
बहुत हौसला चाहिए बर्बाद होने के लिए।
Heart Broken Whatsapp Status
हम उनसे तो लड़ लेंगे जो खुले आम दुश्मनी करते हैं,
लेकिन उनका क्या करे जो लोग मुस्कुरा के दर्द देते हैं !!
आखिर क्यों बस जाते हैं दिल में बिना इजाज़त लिए,
वो लोग जिन्हे हम ज़िन्दगी में कभी पा नहीं सकते !
सबके बारे में सोचती हो तुम पर,
मेरा ख्याल आते ही क्यों चुप हो जाती हो।
रात सारी तड़पते रहेंगे हम अब,
आज फिर ख़त तेरे पढ़ लिए शाम को !!
आता ही नहीं उस नादान के बगैर जीना मुझको,
काश उस शख्स ने मरना भी सिखा दिया होता !!
Dil तो करता हैं की रूठ जाऊँ
कभी Baccho की तरह
फिर सोचता हूँ कि मनाएगा !
लग रहा है फिर से दिल टूटने वाला है मेरा,
क्योंकि प्यार से बात कर रहे हैं कुछ!
बहुत अँधेरा है दिल के कमरों में,
अब सोच ये ही कि कुछ ख़्वाब जलाए जाए।
Broken Heart Shayari in Hindi shayari
एक बात याद रखना लोग बदल जाते है,
जब उन्हें आपसे बेहतर लोग मिल जाते है !!
ज़िद मत किया करो मेरी दास्तान सुनने की यारो,
मै हँस कर कहूँगा तो भी तुम रोने लगोगे !!
सुन रहा हैं ना तू रो रही ही हु में कभी
फुर्सत मिले तो सोचना जरूर एक
लापरवाह क्यों तेरी परवाह करता था !
अच्छा हुआ जो मालुम हो
गया की हम उनके दिल में नहीं है,
वरना हम तो अपना घर भी छोड रहे थे
उनके दिल में बसने के लिये !!
रिश्ता उससे बनाओ जिसका दिल सच्चा हो,
उससे नहीं जो दिखने में अच्छा हो !!
लिखना तो था की हम खुश है उसके बिना,
मगर आँसू निकल पड़े कलम उठाने से पहले !!
वो मुझसे दूर रहकर खुश है और मै
उसे खुश देखने के लिए दूर हूँ !
कितनी आसानी से कह दिया तुमने कि
बस अब तुम मुझे भूल जाओ,
साफ साफ लफ्जो मे कह दिया होता कि बहुत
जी लिये अब तुम मर जाओ !
Emotional Broken Heart Status in Hindi
भूलना चाहो फिर भी भूलने नही देती,
यादें तेरी कभी मुझे अकेला रहने नहीं देती !!
हमको टालने का शायद तुमको सलीका आ गया,
बात तो करते हो लेकिन अब तुम अपने नहीं लगते !!
नींद भी नीलाम हो जाती है
दिलो की महफ़िल में जनाब,
किसी को भूल कर सो जाना
इतना आसान नहीं होता !
बड़ी मुश्किल से समझाया है खुद को मैंने
अपनी आंखों को तेरे ख़्वाब क़ा लालच दिखाकर !
जब से दिल मेरा जला है,
तब से इस दिल में कोई बचा नहीं है !!
मैंने पहले ही कहा था की मुझसे प्यार मत करना,
देख लो अब न सो पाते है और न रो पाते है हम।
तुम पूछो और मैं न बताऊं ऐसे
तो हालात नहीं एक जरा सा
दिल टूटा है और तो कोई बात नहीं।
जो था तुझ पर, तेरी बातों पर,
अब किसी और पर नहीं होता,
इस कदर टूटा हूँ तेरे इश्क में,
की अब तो यकीन पर भी यकीन नहीं होता।
वही लोग अकेले रह जाते है,
जो जमाने में सबका साथ चाहते है !!
मुझे नहीं पता की ये बिगड़ गया या सुधर गया,
बस अब ये दिल किसी का भरोसा नहीं करता।
मतलब की दुनिया थी इसलिए छोड़ दिया सबसे मिलना,
वरना ये छोटी सी उम्र तन्हाई के काबिल नही थी।
बहुत सी ख्वाहिशें थी तेरी मोहब्बत में तुझको लेकर,
देख के तुझे किसी और के बाहों में तुमने सब पूरा कर दिया।
Read More :-
- Alone Status in Hindi
- Feel Alone Status in Hindi
- Emotional Status in Hindi with Images
- True Lines Hindi
- Sad Hindi Lines
- Gam ki Shayari in Hindi
- Sad Status in Hindi
- Sad Status in Hindi for Love
- Lovely Sad Status in Hindi
- Sad Status in Hindi for Life
- Dard Bhari Shayari Images
- Very Sad Bewafa Shayari
- Alone Shayari Sad in Hindi
- Sad Shayari in Hindi for Life
- Sad Shayari in Hindi with Images
- Sad Shayari for Girlfriend
You can also follow our Facebook, Instagram and Pinterest Pages for the latest Shayari with images.