100+ Best True Lines Hindi Images Download 2023

true lines hindi

Hello दोस्तों Shayarisad.in में आपका एक बार फिर से स्वागत हैं। दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपके साथ में True Lines Hindi Images शेयर करने जा रहे है जो कि हर एक व्यक्ति के जीवन से जुड़ी हुई है और जीवन की सच्चाई को दिखाती हैं।

जब कोई व्यक्ति बहुत दुखी रहता है या फिर उसका किसी काम में मन नहीं लगता हैं और वह बहुत परेशान रहता है तो उसको ये True Lines in Hindi, Best True Lines in Hindi About Life, True Lines Hindi Status और True Lines Shayari Photos पढ़ना चाहिए ताकि उसको अपने जीवन का सही रास्ता मिल सके और वह अपने जीवन में बहुत कुछ कर सकें।

दोस्तों अगर आपको भी True Lines Hindi shayari पसंद है या फिर आप इंटरनेट पर True Lines in Hindi Images सर्च कर रहे हैं तो आपको कही ओर जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज की इस पोस्ट में आपको हर तरह की True Line Shayari Hindi मिल जायेगी जिनको आप बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है साथ ही अपने दोस्तों को भेज सकतें हैं।

Best True Lines Hindi

true lines in hindi

अगर भगवान ने तुमसे कुछ लिया है,
तो तुम्हें उससे बेहतर ही वापस मिलेगा !

अगर आप खुद को जीवन में शक्तिशाली,
बनाना चाहते हो तो अपने आप को शिक्षित करो !

जिम्मेदारियों का भार जब आ जाएगा कंधों पर,
ये प्यार व्यार का चक्कर छोड़ के बेटा,
खुद ध्यान देगा काम धंधो पर !

true lines in hindi

जीवन में हमेशा इंतजार ही नहीं करना चाहिए,
क्योंकि सही वक्त कभी नहीं आता,
उसे लाना पड़ता है !

आप ना तो खुद को गले लगा सकते हो,
और ना ही अपने कंधे पर सर रख सकते हो !

बुरी आदतों को वक्त पर बदल डालो,
वरना ये आदतें आपका वक्त बदल देंगी !

true lines in hindi

दौलत तो विरासत में मिल सकती है,
लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है !

समुद्र बड़ा होकर भी अपनी हद में रहता है,
जबकि इन्सान छोटा होकर भी,
अपनी हद भूल जाता है !

कमजोर कभी माफी नहीं मांगते क्षमा करना,
तो ताकतवर व्यक्ति की विशेषता होती है !

True Lines in Hindi About Life

true lines in hindi

अपनी Life में हमेशा ऐसे लोगों को पसंद करो,
जिनका दिल चेहरे से ज्यादा खूबसूरत हो !

मुकम्मल है हर इंसान अपने आप में,
अधूरा तो ये ख्वाहिश कर देती है !

गुस्सा करना अपने पैरो पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है,
क्योकि आप जिसपे गुस्सा करते है,
उससे ज्यादा आपका खुद का नुकशान हो जाता है !

true lines in hindi

वक्त की मार से हमेशा डर कर रहो,
क्योंकि बुरा वक्त कभी पूछ कर नहीं आता !

जिंदगी की हकीकत बस इतनी सी है,
इंसान पल भर में याद बन जाता है !

तुम सिर्फ सोचो और वो मिल जाए
जिंदगी इतनी सस्ती चीज नही है !

true lines hindi

मंजिले तो मिलती हैं भटक कर ही सही,
पर गुमराह तो वो हैं जो घर से निकलते ही नहीं ।

अगर आप एक खुशहाल जिंदगी जीना चाहते हो तो,
उसे अपने लक्ष्य से जोड़ो ना की किसी इंसान या चीजों से !

वो स्वाद बदला लेने में कहा,
जो सामने वाले को बदल देने में है !

true lines hindi status

समुद्र बड़ा होकर भी अपनी हद में रहता है,
जबकि इन्सान छोटा होकर भी अपनी हद भूल जाता हैं ।

हो सके तो जिंदगी में खुद को बदल लो,
यह दुनिया अपने आप बदल जाएगी !

करनी हो पहचान अगर गमगीन शख्स की,
दोस्तों गौर से देखना वो मुस्कुराते बहुत है !

अधिक पढ़े :- Sad Hindi Lines

true lines hindi translate

वो 1 दिन बनाने के लिए,
हर दिन की मेहनत लगती हैं ।

वो जिसका कोई नहीं होता उसका रब होता है,
और जिसका रब होता है उसके पास सब होता है !

इंतजार मत करो जितना तुम सोचते हो जिंदगी,
उस से कई ज्यादा तेजी से निकल रही है !

god true lines hindi

ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है,
और आसान करने के लिए समझना पड़ता हैं ।

कभी भी किसी की मजबूरी पर मत हंसो,
क्योंकि कोई भी मजबूरी को खरीद कर नहीं लाता !

वक्त के साथ चलाना सीखो,
क्योंकि वक्त किसी के लिए नही रुकता !

अधिक पढ़े :- Gam ki Shayari in Hindi

True Lines Hindi Status

true lines hindi image

हर किसी के लिये Available मत रहो,
क्योंकि जो चीज आसानी से उपलब्ध रहती है,
उसकी कोई कद्र नहीं करता।

हमेशा खुद से सवाल करो मैं हूँ तो क्यों हूँ
मैं कोई काम नही कर सकता तो क्यों नही कर सकता !

अकेले कैसे रहा जाता है कुछ लोग,
यही सीखाने हमारी लाइफ में आते है !

true lines hindi shayri

अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं,
तो वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं ।

हो सके तो जिंदगी में खुद को बदल लो,
यह दुनिया अपने आप बदल जाएगी !

जिंदगी में रिश्ते खराब होने की एक वजह ये भी है,
कि लोग जरा सा झुकना पसंद नहीं करते !!

true lines hindi meaning

वक्त की मार से हमेशा डर कर रहो क्योंकि,
बुरा वक्त कभी पूछ कर नहीं आता ।

अगर आप समय को बर्बाद करोगे तो,
एक दिन समय आपको बर्बाद कर देगा !

शतरंज हो या जिंदगी,
जीतने के लिए धैर्य रखना पड़ता है !

true lines hindi mein

बड़ा आदमी वह है जो,
अपने पास बैठे इंसान को कभी छोटा महसूस होने ना दे ।

बिना कोशिश किए पता नही चलेगा की,
तुम ये काम कर सकते हो या फिर नही !

घड़ी आप चाहे कितनी भी मंहगी पहन लो,
आपका समय वही रहेगा !

True Lines Hindi Images

true lines hindi

झूठ बोलते थे कितना फिर भी सच्चे थे,
हम ये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम ।

जब प्यार और नफरत दोनों ही ना हो,
तो हर चीज साफ और स्पष्ट हो जाती है !

अगर जिंदगी में कुछ बुरा हो तो थोड़ा सब्र रखना यारो,
क्योंकि रोकर हँसने का मजा ही कुछ खास होता है !

true lines hindi

नशा दौलत का नहीं कामयाबी का रखो,
ज़िद मोहब्बत की नहीं मंजिल की रखो ।

true lines hindi

इंतजार मत करो, जितना तुम सोचते हो,
जिंदगी उस से कई ज्यादा तेजी से निकल रही हैं ।

true lines hindi

वक़्त बीतने के बाद अक्सर ये अहसास होता है,
जो छूट गया वो लम्हा बेहतर था ।

True Lines Hindi Shayari Photos

true lines hindi

जिन्दगी की राहों में मुस्कराते रहो हमेशा,
उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैं हमसफ़र नहीं ।

true lines hindi

वज़न तो सिर्फ हमारी इच्छाओं का है,
बाकी ज़िन्दगी बिलकुल हलकी फुलकी हैं ।

true lines hindi

घड़ी आप चाहे कितनी भी महंगी पहन लो,
समय वही रहेगा।

true lines hindi

अगर किसी व्यक्ति ने दर्द में भी मुस्कुराना सीख लिया,
तो समझ लीजिए उसने जिंदगी को जीना सीख लिया हैं ।

True Lines in Hindi

true lines hindi

जिन्दगी किसी के लिए नहीं बदलती,
बस जीने की वजह बदल जाती हैं ।

true lines hindi

हर सुबह कुछ उम्मीदे लेकर आती है,
हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती हैं ।

true lines hindi

मुकम्मल है हर इंसान अपने आप में,
अधूरा तो ये ख्वाहिश कर देती हैं ।

true lines hindi

बदलती चीजें हमेशा अच्छी लगती है पर,
बदलते हुये अपने कभी अच्छे नहीं लगते ।

Read More :-

You can also follow our Facebook, Instagram and Pinterest Pages for the latest Shayari with images.

Treading

More Posts