200+ Heart Touching Sad Shayari in Hindi – सैड शायरी 2024

sad shayari hindi with images

Friends, sometimes there comes a time in our life when we feel sad. We all have some kind of sorrow in our life, there is no such person in the world who does not feel sad, So today, we are bringing a heart touching Sad Shayari in Hindi. Sad Shayari in Hindi, Very sad shayari with Images, Painful Alone Sad Shayari in Hindi, sadness shayari, Sad Shayari for Boys & Girls, Sad Shayari Hindi 2 Lines, New Sad Shayari with Images. You can download all-time famous Sad Shayari Images and share them on your social media accounts.

Sad Shayari in Hindi 2024

sadness shayari

आंखों के परदे भी नम हो गए,
बातों के सिलसिले भी कम हो गए,
पता नहीं गलती किसकी है,
वक्त बुरा है या बुरे हम हो गए।

sadness shayari

खुशियों से नाराज़ है मेरी जिंदगी,
बस प्यार की मोहताज है मेरी जिंदगी,
हँस लेता हूं लोगों को दिखाने के लिए,
वैसे तो दर्द की किताब है मेरी जिंदगी।

sadness shayari

इस दुनिया में कोई किसी का नहीं होता,
लाख निभा लो रिश्ता कोई अपना नहीं होता,
गलतफहमी रहती है कुछ दिन फिर,
इन आंखों में आंसुओं के सिवा कुछ नहीं होता।

sadness shayari

जिंदगी हमारी यूं सितम हो गई,
खुशी ना जाने कहाँ दफन हो गई,
लिखी खुदा ने मोहब्बत सबकी तकदीर में,
हमारी बारी आई तो स्याही खत्म हो गई।

sadness shayari

न जाने क्यों हमें आँसू बहाना नहीं आता,
न जाने क्यों हाले दिल बताना नहीं आता,
क्यों सब दोस्त बिंछड़ गए हमसे,
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता।

sadness shayari

कुछ खास लोग थे ज़िन्दगी में,
ऐसे आये जैसे जायेंगे ही नहीं
और ऐसे गये जैसे आये ही नही थे।

sad shayari in hindi 2 line

चले जायेंगे एक दिन
तुझे तेरे हाल पर छोड़कर,
कदर क्या होती है,
ये तुझे वक्त बताएगा।

Very Sad Shayari with Images

sad shayari

जिंदगी गुजर रही है,
इम्तिहानों के दौर से,
एक ज़ख्म भरता नही,
और दूसरा आने की जिद करता है।

कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे,
ऐसा कर ये खुदा मेरी हस्ती मिटा दे,
यूं घुट घुट के जीने से तो मौत बेहतर है,
मैं कभी न जागूं मुझे ऐसी नीद सुला दे।

हुस्न वालों के पीछे दीवाने चले आते हैं
शमा के पीछे परवाने चले आते हैं
तुम भी चली आना मेरे जनाजे के पीछे
उसमे अपने तो क्या बेगाने भी चले आते हैं

किस्मत ही कुछ ऐसी थी
की चैन से जीने की हिम्मत न हुई
जिसको चाहा वो मिला नही
जो मिला उससे मोहब्बत न हुई

दिल के दर्द छुपाना बड़ा मुश्किल है,
टूट कर फिर मुस्कुराना बड़ा मुश्किल है,
किसी अपने के साथ दूर तक जाओ फिर देखो,
अकेले लौट कर आना कितना मुश्किल है।

मोहब्बत में लाखों ज़ख्म खाए हमने,
अफसोस उन्हें हमपर ऐतबार नही,
मत पूछो क्या गुजरती है दिल पर,
जब वो कहते हैं हमे तुमसे प्यार नही।

दर्द से हाथ न मिलाते तो और क्या करते,
गम के आसूं न बहाते तो और क्या करते,
उसने मांगी थी हमसे रौशनी की दुआ,
हम अपना घर न जलाते तो और क्या करते।

New Sad Shayari with Images

sad shayari in hindi in 2 lines

सांसों से बंधी थी एक डोर
जो तोड़ दी हमने,
अब हम भी चैन से सोयेंगे,
मोहब्बत छोड़ दी हमने..!

अकेला हो गया हूं इस जमाने में,
इसलिए डरता हूं सच बताने में,
गम छुपाने की जरूरत अब नही पड़ती,
क्योंकि माहिर हो गया हूं मुस्कुराने में।

दुआ मांगी थी आशियाने की,
चल पड़ी आंधियाँ जमाने की,
मेरा दर्द कोई नही समझ पाया,
क्योंकि मेरी आदत थी मुस्कुराने की।

कितने दूर निकल गए रिश्ते निभाते निभाते
खुद को खो दिया अपनो को पाते पाते
लोग कहते हैं हम मुस्कुराते बहुत हैं
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते.!!

न जाने क्यों खुद को अकेला सा पाया है,
हर एक रिश्ते में खुद को गंवाया है,
शायद कोई तो कमी है मेरे वजूद में,
तभी हर किसी ने हमे यूं ही ठुकराया है।

कोई रास्ता नही दुआ के सिवा
कोई सुनता नही खुदा के सिवा
मैने भी जिंदगी को करीब से देखा है
मुश्किल में कोई साथ नहीं देता आंसू के सिवा।

दर्द की कीमत तब तक नही
जब तक आंसू बनकर बह ना जाए
और इंसान की कदर तब तक नही
जब तक वो आखिर में मर न जाए..!

Painful Alone Sad Shayari in Hindi

hindi sad shayari on life

आँखों में आ जाते हैं आंसू,
फिर भी लबों पे हँसी रखनी पड़ती है,
ये मोहब्बत भी क्या चीज है यारों,
जिस से करते हैं उसी से छुपानी पड़ती है।

क्यों वक्त के साथ रंगत खो जाती है,
हंसती खेलती जिंदगी भी आम हो जाती है,
एक सवेरा था जब हँसकर उठा करते थे हम,
आज बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है।

एक तरसी हुई निगाहें इशारे में कह गई..
दिल ले गए हो तुम बस जान रह गई..

एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है,
उसे हो ना हो लेकिन मुझे बेशुमार है।

मै खामोशी तेरे मन की,
तू अनकहा अल्फ़ाज़ मेरा..
मै एक उलझा लम्हा,
तू रूठा हुआ हालात मेरा।।

बड़ी कश्मकश है मौला,
थोड़ी रहमत कर दे,
या तो ख्वाब मत दिखा,
या फिर उसे मुक्कमल कर दे..!

तय है बदलना, हर चीज बदलती है इस जहां में,
किसी का दिल बदल गया, किसी के दिन बदल गए।

Sad Shayari in Hindi with Images

sad shayari hindi 2 lines

तमाम उम्र जिंदगी से दूर रहे,
तेरी खुशी के लिए तुझसे दूर रहे,
अब इस से बढ़कर वफ़ा की सजा क्या होगी,
कि तेरे होकर भी तुझसे दूर रहे।

क्या क्या नही किया तेरी एक मुस्कान के लिए
फिर भी अकेला छोड़ दिया सिर्फ एक अनजान के लिए।

गम बहुत हैं मगर खुलासा कौन करे,
मुस्कुरा देते हैं यूं ही…अब तमाशा कौन करे!!

हंसा भी हूं मैं जब रोने की बात आई पर
रो दिया था मैं जब खोने की बात आई।

अटकती, रुकती, बिखरती हुई लगी मुझे,
वो पहली सांस जो तुझसे बिछड़ के ली मैने..!!

मोहब्बत खूबसूरत होगी किसी और दुनिया में,
इधर तो हम पर जो गुजरी है हम ही जानते हैं..!!

समझ न सके उन्हे हम,
क्योंकि हम प्यार के नशे में चूर थे,
अब समझ में आया जिसपे हम जान लुटाते थे,
वो दिल तोड़ने के लिए मशहूर थे।

Sad Shayari in Hindi for Boys

sad shayari hindi lines

वो करीब भी ना आए, तो इजहार क्या करते,
खुद बने निशाना, तो शिकार क्या करते,
मर गए पर खुली रखी आंखे,
इससे ज्यादा किसी का इंतजार क्या करते।

सजा ना दे मुझे बेकसूर हूं मैं,
थाम ले मुझको गमों से चूर हूं मैं,
तेरी दूरी ने कर दिया है पागल मुझे,
और लोग कहते हैं की महरूर हूं मैं।।

कभी समझौता किया
तो कभी हँसकर ख्वाहिशों को मार गए…
रिश्तों को बचाते बचाते हम
खुद से ही हार गए…

था कोई जो मेरे दिल को ज़ख्म दे गया,
जिंदगी भर रोने की कसम दे गया,
लाखों फूलों में से एक फूल चुना था मैंने,
जो काटों से भी गहरा ज़ख्म दे गया।

मैं नही जानता मुझसे खफा कौन है,
मैं ये जानता हूं वफा कौन है,
वो चली तो गई पर पता ये करना है की,
जिंदगी और उसमे बेवफा कौन है!

मेरी मोहब्बत है वो कोई मजबूरी तो नही,
वो मुझे चाहे या मिल जाए, जरूरी तो नही,
ये कुछ कम है के बसा है मेरी सांसों में,
वो सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही!

जिंदगी में जो सबसे खास होते हैं,
वो कुछ पल के लिए ही पास होते हैं।

Sad Shayari in Hindi for Girls

2 line sad shayari in hindi

जिंदगी से शिकवा नहीं कि
उसने गम का आदी बना दिया,
गिला तो उनसे है जिन्होंने रोशनी की
उम्मीद दिखा के दिया ही बुझा दिया।

ना छेड़ो किस्सा वो उल्फत का
बड़ी लंबी कहानी है,
मैं जिंदगी से नही हारा
किसी अपने की मेहरबानी है।

क्यूं शर्मिंदा करते हो रोज
हाल हमारा पूछ कर
हाल हमारा वही है जो तुमने
बना रखा है.!!

बहुत रुलाया है सबने मुझे
ऐ मौत अगर तू,
एक बार साथ दे दे तो सबको
रुलाने का इरादा पूरा हो जाये !

कुछ पल की खुशी दे कर
जिंदगी रुलाती क्यूं है
जो लकीरो में नही होते
किस्मत उनसे मिलाती क्यूं है !

रो रो ढूंढा करोगे एक दिन,
मेरे जैसे तंग करने वाले को…
चले जाएंगे एक दिन किसी खूबसूरत
कफन का नसीब बनकर…

पढ़ कर तेरी चैट पुरानी
दिल मेरा आज रो बैठा
मिले तो बहुत जिंदगी में
पर तुझ जैसा बेवफा नहीं देखा !

Sad Shayari Hindi Lines

sad shayari for friend

जिंदगी का हर ज़ख्म उसकी मेहरबानी है,
मेरी जिंदगी एक अधूरी कहानी है,
मिटा देता हूं मैं सीने से हर दर्द,
लेकिन ये दर्द उसकी आखरी निशानी है।

मै मर भी जाऊँ तो उसे खबर
भी ना होने देना दोस्तो
बहुत व्यस्त शख्स है वो कही
उसका वक़्त बर्बाद न हो जाये

पहले जब तुम याद आते थे
तो होंठों पर मुस्कान आ जाती थी
अब जब तुम याद आते हो तो
आंसू आ जाते है

कुछ यादें ऐसी होती हैं जिन्हे ना हम भुला सकते हैं,
और ना ही किसी को बता सकते हैं.!!

जो जाहिर करता पड़े वो दर्द कैसा
और जो दर्द ना समझ सके
वो हमदर्द कैसा..!!

चेहरे “अजनबी” हो जाये तो
कोई बात नही, लेकिन
रवैये “अजनबी” हो जाये तो
बड़ी “तकलीफ” होती है!

मोहब्बत जब रहती है
तब समझ नहीं रहती,
और जब समझ आती है तब
मोहब्बत नहीं रहती !!

Images of Sad Shayari Hindi

sad shayari in hindi

मुझे भी सिखा दो भूल जाने का हुनर,
मैं थक गया हूं, हर लम्हा, हर सांस तुम्हे याद करते करते।

कुछ अधूरा पन था जो पूरा हुआ नही,
कोई मेरा होकर भी मेरा हुआ नही…!

तुझे चाहने का जुर्म ही तो किया था
तूने तो पल पल मरने की सजा दे दी !

तरसेगा जब तेरा दिल मुझसे मिलने को,
तब हम तेरे ख्यालों में तो क्या इस दुनिया में भी नही होंगे !

ये कैसा प्यार है तुम्हारा…जो सिर्फ मेरे लिए ही, इतना सख्त है…!!
और मुझे छोड़कर..बाकी सबके लिए.. वक़्त है…!!

नज़र चाहती है दीदार करना;
दिल चाहता है प्यार करना;
क्या बतायें इस दिल का आलम;
नसीब में लिखा है इंतजार करना!

ये खुदा मुझे किसी के दिल पर
बोझ मत बनने देना,
जो मुझसे दूर होना चाहे,
मुझे उससे पहले दूर कर देना ।।

Sad Shayari Hindi Photos

painful alone sad shayari in hindi

जिंदगी की तलाश में मौत की
राह चलते गए,
समझ आया जब तक, तब तक
तन्हाइयों में डूबते चले गए।

वक़्त पर सीखो अपने प्यार की कदर करना
लोग वापस नहीं आते एक बार चले जाने के बाद

बात वफ़ा की होती तो कभी ना हारते
बात नसीब की थी कुछ कर ना सके

भर जायेंगे जख्म मेरे भी तुम जमाने से जिक्र मत करना,
मै ठीक हूं तुम दुबारा कभी मेरी फिक्र मत करना।

मुझे डर नही है अब कुछ खोने का क्योकि
मेने अपनी जिंदगी में जिंदगी को खोया है !!

जिस फूल की परवरिश हम ने
अपनी मोहब्बत से की,
जब वो खुशबु के काबिल हुआ
तो औरो के लिए महकने लगा.

देखा है मैने ये आलम इस जमाने में,
बहुत जल्दी थक जाते हैं लोग रिश्ते निभाने में!!

Heart Touching Sad Shayari in Hindi

sad shayari in hindi with image

मेरी चाहत ने उसे खुशी दे दी,
बदले में उसने मुझे खामोशी दे दी,
खुदा से दुआ मांगी मरने की तो,
उसने भी तड़पने के लिए जिंदगी दे दी।

हर वक्त तेरे आने की आस रहती है,
हर पल तुझसे मिलने की प्यास रहती है,
सब कुछ है यहां बस तू नही,
इसलिए शायद ये जिंदगी उदास रहती है।।

कैद हूं बंद पिंजरे की तरह
मुझे हवा की जरूरत है,
अरे मुझे दवा क्यों दे रहे हो,
मुझे तो दुआ की जरूरत है..!!

वो गमों को मुझसे मिलाने को मिला था,
मेरा हमदर्द मेरा दर्द बढ़ाने को मिला था,
मैं दोष भला उसको दूं, तो कैसे दूं,
वो तो मुझे जिंदगी से निजात दिलाने को मिला था।

ना मौत से दूर हूं, ना जिंदगी के पास हूं,
साँसे चल रही हैं, एक जिंदा लाश हूं.!!

वो दिन नहीं वो रात नही,
वो पहले जैसे जज़्बात नही,
होने को तो हो जाती है बात उनसे,
मगर बातो में भी पहले जैसी बात नही!

दर्द की दास्तान अभी बाकी है
मोहब्बत का इम्तिहान अभी बाकी है
दिल करे तो जख्म देने आ जाना
अभी तो दिल ही टूटा है जान अभी बाकी है।

Sad Shayari Hindi on Friends

sad shayari in hindi text

मंजिल भी उसी की थी, रास्ता भी उसी का था,
एक हम अकेले थे, काफिला भी उसी का था,
साथ-साथ चलने की कसम भी उसी की थी
और रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था।

उदास कर देती है ये शाम
ऐसा लगता है…
जैसे कोई भूल रहा है धीरे-धीरे..

सोचता हूं की दूर चला जाऊं उसके शहर से,
पर क्या करूं उसकी यादें पीछा नही छोड़ती।

यूं तो कोई शिकायत नहीं मुझे मेरे आज से मगर,
कभी कभी बीता हुआ पल बहुत याद आता है।।

सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे
खरीददार ऐसा मिला दर्द भी दे गया दिल भी ले गया।

वक्त ने दिखा दी सबकी हकीकत
वरना हम तो वो थे जो सबको अपना समझते थे।

किसी को अपनी जान से ज्यादा चाहने का इनाम
दर्द और आंसू के अलावा कुछ नही मिलता।

Sad Life Shayari in Hindi

sad shayari on friends

नजरों से देखो तो आबाद हैं हम,
दिल से देखो तो बर्बाद हैं हम,
जीवन का हर लम्हा दर्द से भर गया है,
फिर कैसे कह दें आज़ाद हैं हम।

जिंदगी की हकीकत को बस इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं खुशियों में जमाना है।

मत पूछ सब्र की इंतेहा कहां तक है
तू कर ले जुल्म उतना
मेरी ताकत जहां तक है
वफ़ा की उम्मीद किसी और को होगी
हमे तो ये देखना है तू बेवफा कहां तक है।

जुबान से नाम लेते है,
आँखों से आंशु छलक जाते है…!!
कभी किया करते थे हजारो बाते,
आज एक बात के लिए तरस जाते है…!!

आंसू एक अजीब कहानी है
खुशी और गम दोनो की निशानी है
समझने वालों के लिए अनमोल हैं
और ना समझने वाले के लिए पानी है..!

अब तो गम सहने की आदत सी हो गयी है
रात को छुप-छुप रोने की आदत सी हो गयी है
तू बेवफा है खेल मेरे दिल से जी भर के
हमें तो अब चोट खाने की आदत सी हो गयी है।

आंसूओ तले मेरे सारे अरमान बह गये
जिनसे उमीद लगाए थे वही बेवफा हो गये,
थी हमे जिन चिरागो से उजाले की चाह
वो चिराग ना जाने किन अंधेरो में खो गये !

Hindi Sad Shayari on Life

2 lines sad shayari in hindi

ऐसा भी क्या जीना मेरा,
की पल पल तड़पता हूं मैं,
किसी की याद में किसी के इंतजार में,
रोज़ जीता रोज़ मरता हूं मैं।

जहर से ज्यादा खतरनाक है मोहब्बत,
जरा सा कोई चख ले तो मर-मर के जीता है।

दर्द तू शोर ना कर अभी गमों की रात है
मेरी भी मौत होगी बस कुछ ही समय की बात है।

जुनून था किसी के दिल में जिंदा रहने का,
नतीजा यह निकला कि,
हम अपने अंदर ही मर गए।

वक्त कुछ इस तरह
हाथों से फिसल गया
जिसके लिए खुद को बदला
वो ही बदल गया।

यादो की हवा ज़ख्मों की दवा बन गई
दूरी उनकी मेरी चाहत की सज़ा बन गई
कैसे भूलू में उन्हें एक पल के लिए
उनकी याद ही मेरी जीने की वजह बन गई।

रोया है दिल आँख मुस्कुराई है,
यूं ही हमने वफ़ा निभाई है,
जो ना एक लमहा भी हमे दे पाया,
उसकी खातिर सारी उम्र हमने गवाई है!!

Sad Shayar with Images

sad shayari in hindi on life

तुमको पाकर भी खाली मेरे हाथ रह गए,
क्यूं कश्मकश में ही मेरे जज़्बात रह गए,
कुछ बातें, कुछ यादें और थोड़ी सी तन्हाई,
बस कुछ ख्यालों के साए मेरे साथ रह गए।

जिंदगी में हिस्सा बनने की चाह थी,
मगर किस्मत ने किस्सा बनाकर छोड़ दिया…!

दर्द मुझको ढूंढ लेता है रोज नए बहाने से,,
वो हो गया है वाकिफ मेरे हर ठिकाने से!

शायद अब लौट ना पाऊं कभी खुशियों के बाजार में,
गम ने ऊंची बोली लगाकर खरीद लिया है मुझे…

हमेशा याद रहेगा ये दौर हमको,,
क्या खूब तरसे जिंदगी में एक शख्स के लिए.!!

हमे लगता था वो नाराज़ हैं हमसे
हम गलत थे वो तो परेशान थे हमसे…

जिसकी गलतियों से भी मैने रिश्ता निभाया है
उसने बार बार मुझे फालतू होने का एहसास दिलाया है।

4 Lines Sad Shayari in Hindi

image of sad shayari in hindi

जीना चाहा तो जिंदगी से दूर थे हम,
मरना चाहा तो जीने को मजबूर थे हम,
सर झुका कर कुबूल कर ली हर सजा,
बस कसूर इतना था कि बेकसूर थे हम।

ना जिंदगी मिली ना वफा मिली,
क्यों हर खुशी हमसे खफा मिली,
झूठी मुस्कान लिए दर्द छुपाते रहे,
सच्चे प्यार की हमे क्या सजा मिली.!

बड़ी अजीब होती हैं ये यादें
कभी हंसा देती हैं, कभी रुला देती हैं।

हँसते बहुत हैं, मुस्कुराते कम हैं,
रोते नही बस आँखें नम हैं,
सवाल सी जिंदगी है, जवाब कोई नही,
शोर तो बहुत है, पर उसकी आवाज कोई नही..!

दिल में जो है, वो सब सच बता देता हूं,
किस्मत खराब इतनी जिसको चाहता हूं उसी को गंवा देता हूं।

अच्छी थी कहानी मगर अधूरी रह गई,
इतनी मोहब्बत के बाद भी दूरी रह गई…

इस तरह से लोग रूठ गए मुझसे,
जैसे मुझसा बुरा दुनिया में कोई और नही।

Images Sad Shayari Hindi

sad shayari hindi

आंसू आ जाते हैं रोने से पहले,
ख्वाब टूट जाते हैं सोने से पहले,
लोग कहते हैं कि मोहब्बत एक गुनाह है,
काश कोई रोक लेता मुझे ये गुनाह होने से पहले।

हमे तो प्यार के दो लफ्ज़ भी ना नसीब हुए,
और बदनाम ऐसे हुए जैसे इश्क के बादशाह थे हम।

बड़े ही खुशनुमा वहम में थे,
कि हम उनकी जिंदगी में अहम थे

धीरे धीरे वो हमें अपनी जिंदगी से हटाते रहे,
बताकर मजबूरियां हमे वो अपना दिल कहीं और लगाते रहे।

अधूरे चांद से फरियाद तो करता होगा,
वो मुझे ज्यादा नही पर याद तो करता होगा..!!

कहने को तो बहुत कुछ बाकी है,
मगर तेरे लिए मेरी खामोशी ही काफी है..

शौक ही नही रहा की खुद को साबित करूं,
अब तो आप जो समझो वही हूं..!

Sad Shayari Hindi with Image

2 line sad shayari hindi

नदी से किनारे छूट जाते हैं,
आसमान से तारे टूट जाते हैं,
जिंदगी की राह में अक्सर ऐसा होता है,
जिसे हम दिल से चाहते हैं वही हमसे रूठ जाते हैं।

हम भी जिया करते थे कभी,
परिंदे जैसी आजादी लेकर!
फिर एक शख्स आया,
मोहब्बत की आड़ में, मेरी बर्बादी लेकर!

सफर की शुरुआत एक छोटी सी मुलाकात से हुई थी
और उसी सफर का अंत बिना बात के हो गया।

छोड़ दिया उसने हमे भीगे कागज की तरह,
ना लिखने के काबिल छोड़ा ना जलने के।

बहुत उम्मीद थी दुनिया से लेकिन
हमीं आखिर हमारे काम आए

ख्वाहिश तो न थी किसी से
दिल लगाने की,
पर किस्मत में दर्द लिखा हो
तो मोहब्बत कैसे न होती।

तेरे हर सवाल का जवाब सिर्फ़ यही है,
हां मैं गलत हूं, और तू सही है।

2 Lines Sad Shayari in Hindi

sad shayari hindi 2 line

कुछ बदल जाते हैं, कुछ मजबूर हो जाते हैं,
बस यूं लोग एक दूसरे से दूर हो जाते हैं।

फासला इतना है की उसको देख भी नहीं सकता
और करीब इतनी है की रग रग मे बसी रहती है।

सादा रखूंगा बातें, ना इश्क की नुमाईश करूंगा,
धड़कन के आखिरी शोर तक, ये ख्वाहिश करूंगा,
अब की मुलाकात हो, तो आखिर तक साथ हो,
जाऊंगा खुदा के पास, तो ये सिफारिश करूंगा।

तुझे पूरी तरह भूलना है मगर भुला नही सकता,
तुझे अब भी पाना है मगर पा नही सकता,
तेरी गलतियों की वजह से जितना टूटा हूं मैं,
उन बातों को गलती से भी दफना नही सकता।

हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है,
कभी सुबह कभी शाम याद आता है,
जब सोचते हैं कर लें दोबारा मोहब्बत,
फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है।

तुम खफा हो गए तो कोई खुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर जिंदगी न रहेगी।

कोई बीमार हम सा नही,
कोई इलाज तुम सा नही!

2 Lines Sad Shayari in Hindi

images sad shayari hindi

वक्त की तरह निकल गया वो,
नजदीक से भी और तकदीर से भी..!

तुझको पाने की तमन्ना तो
मिटा दी अब मैंने
लेकिन इस दिल से तेरे दीदार की
हसरत ना गई

बहुत बहुत रोएगी जिस दिन
मै याद आऊंगा,
और बोलेगी एक पागल था जो पागल
था सिर्फ मेरे लिये.

दर्द तो हम रोज सह रहे हैं
पर कम्बखत मौत आती ही नहीं
खता क्या हुई थी हमसे
साली ये जिंदगी बताती ही नही..

बड़े ही अजीब हैं ये ज़िन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें,
मगर बिछड़ने का गम ज़रूर दे जाते हैं।

जिदगी को तन्हा वीराने में रहने दो
ये वफ़ा की बातें खयालो में रहने दो
हकीकत में आज़माने से टूट जाते हैं दिल
ये इश्क़ मोहब्बत किंताबों में रहने दो।

अपना बनाकर भुला रहा है कोई
ख्वाब दिखा कर रुला रहा है कोई
उसकी मौजूदगी से चलती है मेरी साँसे
ये जानते हुए भी दूर जा रहा है कोई।

सैड शायरी इन हिंदी

इश्क़ खुदकुशी का धंधा है,
“अपनी ही लाश अपना ही कंधा है”

तुझसे बिछड़ने के बाद खुद को यही सिखाया हमने
हाथ तो मिलाया सबसे पर कभी दिल नही मिलाया हमने

मैंने तेरे बाद किसी के साथ जुड़कर नही देखा
मैने तेरी राह तो देखी पर तूने मुड़कर नही देखा

मोहब्बत छोड़ के हर
एक जुर्म कर लेना,
वरना तुम भी मुसाफिर बन
जाओगे तनहा रातों के..।।

लाख चाहूं कि तुझे याद ना करूं मगर,
इरादा अपनी जगह, बेबसी अपनी जगह..!!

तुम्हारी और हमारी रात में बस फर्क इतना है
तुम्हारी सो के गुजरती है
हमारी रो के गुजरती है।

दो ही हमसफर मिले जिंदगी में,
एक सबर… तो दूसरा इम्तिहान..!!

याद हैं मुझे मेरी गलती,
एक तो मोहब्बत कर ली,
दूसरी तुमसे कर ली,
तीसरी बेपनाह कर ली..

मन्नते और मिन्नते कुछ काम नही आता,
चले ही जाते हैं वो जिन्हे जाना होता है।

इस छोटे से दिल में, किस-किस को जगह दूं मैं,
गम रहे…दम रहे…फरियाद रहे…या तेरी याद..!!

गम मिला तो रो ना सके
खुशी मिली तो मुस्कुरा ना सके
मेरी जिंदगी भी क्या जिंदगी है
जिसे चाहा उसे पा ना सके।

जवाब लेने चले थे, सवाल ही भूल गए!
अजीब है ये इश्क भी, अपना हाल भी भूल गए!!

कुछ ना बचा मेरे इन, दो खाली हाथों में,
एक हाथ से किस्मत रूठ गई,
तो दूसरे हाथ से मोहब्बत छूट गई।

Very Sad 2 Line Shayari

जख्म तो आज भी ताज़ा हैं पर वो निशान चला गया
मोहब्बत तो आज भी बेपनाह है पर वो इंसान चला गया

इश्क़ के सपनो का, वो हर मीठा लम्हा गुजर गया,
तेरा प्यार “झूठा” था, वादे करके “मुकर” गया…

शिकवा करूं भी तो करूं किस से,
दर्द भी मेरा, और दर्द देने वाला भी मेरा।

कुछ गम…कुछ ठोकरें…
कुछ चीखें उधार देती है…
कभी कभी जिंदगी…
मौत आने से पहले ही मार देती है…

मैंने कहा रंगो से इश्क़ है मुझे,
फिर जमाने ने हर रंग दिखाया मुझे।

मेरी कोशिश कभी कामयाब ना हो सकी,
ना तुझे पाने की, ना तुझे भुलाने की।

जज्बातों में ढल के यूं, दिल में उतर गया,
बन के मेरी वो आदत, अब खुद बदल गया!!

ना शिकवा है गैरों से, मगर
उम्मीद अब अपनो से भी नही रही।

जिंदगी में कुछ हसीन पल यूंही गुजर जाते हैं
रह जाती हैं यादें और इंसान बिछड़ जाते हैं।

कुछ अजीब सा चल रहा है, ये वक्त का सफर…
एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर…

ना रास्तों ने साथ दिया…
ना मंज़िल ने इंतजार किया…
मैं क्या लिखूं अपनी जिंदगी पर…
मेरे साथ तो…
उम्मीदों ने भी मजाक किया…

हैरान हूँ मैं तुम्हारी हसरतो पर,
तुमने सब कुछ माँगा
मुझसे बस मुझे छोड़ कर।

किस्मत ने जैसे चाहा वैसे ढल गए हम
बहुत संभल के चले फिर भी फिसल गए हम,
किसी ने विश्वास तोड़ा तो किसी ने दिल,
और लोग कहते हैं की बदल गए हैं हम।

बात रोने की लगे और हंसा जाता है
यूं भी हालात से समझौता किया जाता है।

उल्फत बदल गई, कभी नियत बदल गई,
खुदगर्ज जब हुए, तो फिर सीरत बदल गई,
अपना कसूर दूसरों के सर पर डालकर,
कुछ लोग सोचते हैं, हकीकत बदल गई।

“गम” ये लफ्ज़ कहने में तो कम लगता है
लेकिन दोस्तों सहने में बड़ा दम लगता है।

Sad Shayari Hindi 2 Lines

कहीं जीत तो कहीं हार के निशान हैं,
कौन जाने, हम कितने दिन के मेहमान हैं।

कभी सोचा न था इतनी जल्दी खत्म कर दोगे रिश्ता हमसे,
मिले तो यूं थे जैसे सदियों साथ निभाओगे।

दोनो की कुण्डली में अलग अलग सा दोष है,
वो दर्द से खामोश है, हम दर्द ए गम से मदहोश हैं।

ना चांद अपना था और ना तू अपना था,
काश दिल भी मान लेता की सब सपना था !

मेरे पास तो बस यादें है तुम्हारी
ज़िन्दगी तो उसे मुबारक हो
जिसके पास तुम हो !

कुछ अजीब सा चल रहा है ये वक्त का सफर,
एक गहरी सी खामोशी है खुद ही के अंदर…

जिंदगी में अक्सर हमे वही लोग रुलाते हैं,
जिनकी खुशी के लिए हम अपनी हँसी तक भूल जाते हैं।

ये चंद दिनों की दुनिया है यहां
सुनता नही फरियाद कोई,
यहां हँसते भी है लोग तभी जब
होता है बर्बाद कोई…

जब भी तेरी याद आती हैं!
थोडा सा आंसू बहा लिया करते हैं।
फिर तुम्हें दिल से याद करके,
मुस्कुरा लिया करते हैं!

वो कभी डरा ही नही मुझे खोने से
वो क्या अफसोस करेगा मेरे ना होने से

कुछ नही है कहने को
बस अब दर्द बचा है सहने को।

ना मौत मिलती है ना जिंदगी मिलती है,
जिंदगी की राहों पर बस बेबसी मिलती है,
रुला देते हैं नजाने क्यूं अपने
जब भी हमे कोई खुशी मिलती है।

वो हमे भूल भी जाएं तो कोई गम नही,
जाना उनका जान जाने से भी कम नही,
जाने कैसे जख्म दिए हैं उसने इस दिल को,
कि हर कोई कहता है कि इस दर्द का कोई मरहम नही!

पता नही कैसे धोखा खाकर भी, हम ज़िंदा हैं,
पर तुझसे इश्क़ करके हम बहुत शर्मिंदा हैं!

प्यार तो उन्हे मिलता है जो दिखावा करते हैं,
दिल से प्यार करने वाले को ठोकर मिलती है!

Sad Love Shayari in Hindi

मेरे दिल की मजबूरी को कोई इल्जाम न दे,
मुझे याद रख बेशक मेरा नाम न ले,
तेरा वहम है कि मैंने भुला दिया तुझे,
मेरी एक भी सांस ऐसी नही जो तेरा नाम न ले!!

अपनापन तो हर कोई दिखाता है,
पर अपना कौन है ये तो वक्त ही बताता है।

कुछ पल की हसीं देकर जिंदगी रुलाती क्यूं है
जो लकीरों में नही होते किस्मत उनसे मिलाती क्यूं है।

ना रास्तों ने साथ दिया
ना मंजिल ने इंतजार किया
मैं क्या लिखूं अपनी जिंदगी पर
मेरे साथ तो उम्मीदों ने भी मज़ाक किया!

सैड शायरी इन हिंदी
हमारी गलती तो बस एक बहाना था,
असल में उसे दिल कहीं और लगाना था।

वो एक बात जिसे बोलने को मरते थे,
वो एक बात हमें बोलनी नही आई।

हर वक़्त मिलती रहती है मुझे
अंजानी सी सजा
मैं कैसे पुछू तकदीर से
मेरा कसूर क्या है…

सच कहा था किसी ने तन्हाई में
जीना सीख लो
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ
छोड़ ही जाती है।

पहले अपनापन दिखाते हैं
फिर दूरियाँ बनाते हैं,
मतलब से करते हैं बात और
कहते हैं हम तुम्हें बहुत चाहते हैं।

तुझे क्या लगता है मुझे तेरी याद नही आती..
पागल कोई अपनी बर्बादी को भी भूल सकता है क्या।

हर कोई सो जाता है.
अपने कल के लिए मगर,
ये नहीं सोचते की आज जिसका दिल दुखाया
वो सोया होगा या नहीं?

बेहद लाचारी का आलम था
उस वक्त साहब,
जब मालुम हुआ की ये
मुलाक़ात आखरी है।

मैने भी मुस्कुरा कर हर दर्द छुपा लिया,
जब उसने कहा मैं चलता हूं,
तुम अपना ख्याल रखना।

आज कल उसे मेरी कमी सताती नहीं,
लगता है किसी और ने पूरी कर दी..

चेहरा तो मुझसे भी अच्छा ढूंढ लोगे
बात जब दिल की आएगी
तो हार जाओगे…

Sad Shayari in Hindi English Text

Vo kareeb bahut hai,
magar kuch dooriyon ke sath,
hum dono jee to rahe hain,
par bahut si majbooriyon ke sath.

Bewajah nahi rota koi prem me sahab
jise khud se badhkar chaho vo rulata jarur hai.

Bhale kisi gair ki jageer thi vo,
par mere khwabon ki tasveer thi vo,
Mujhe milti to kaise milti,
Kisi aur ke hisse ki takdeer thi vo…

Sab honge yahan magar hum na honge,
hamare na hone se log kam na honge,
ese to bahut milenge pyaar karne wale,
hum jaise bhi milenge magar vo hum na honge.

Intjaar kee aarju ab kho gai hai,
khamoshiyon kee aadat ho hai hai,
na shikwa raha na shikayat kisi se,
agar hai to ek mohabbat, jo in tanhaiyon se ho gai hai.

Meaning of Sad Shayaris

Sad Shayaris: Expressing Heartbreak and Emotional Pain Through Poetry.

Shayaris are a form of poetry that originated in the Indian subcontinent and are used to express emotions and feelings. One of the most popular themes in shayaris is sadness and heartbreak. These sad shayaris capture the essence of heartache and emotional pain and provide solace to those who are going through tough times.

Sad shayaris often revolve around themes such as unrequited love, lost love, broken relationships, and feelings of loneliness and despair. They can be written in various styles, from classic Urdu poetry to modern Hindi, Punjabi, or English. The beauty of sad shayaris lies in their ability to express complex emotions in a simple and concise manner.

One of the most famous sad shayaris is “Tumhin Se Mohabbat Hai” by the legendary Urdu poet, Mirza Ghalib. This shayari speaks of a person’s love for someone who is beyond their reach and the pain that comes with it. The line, “Jo hum se pehle the wahi tum se hain, ab jo tum se ho gaye wahi hum se hain” (You are what I was before, and now I am what you have become), perfectly captures the essence of unrequited love and the emotional pain that comes with it.

Another popular sad shayari is “Zindagi Kaisi Hai Paheli” by the famous Hindi poet, Harivansh Rai Bachchan. This shayari speaks of the journey of life and the ups and downs that come with it. The line, “Zindagi kaisi hai paheli, kabhi to hasaye, kabhi yeh rulaye” (Life is a riddle, sometimes it makes you happy, sometimes it makes you cry), highlights the idea that life can be unpredictable and that we must be prepared to face both joy and sorrow.

Sad shayaris can also be written in a more personal and introspective style. For example, “Tum Bin Jeevan Kaisi Kaisi” by Anand Bakshi is a shayari that speaks of the emptiness and loneliness one feels after losing someone they love. The line, “Tum bin jeevan kaisa kaisa, abb jeena padega saza saza” (Life without you is a punishment, I will have to live a life full of sorrow), captures the sense of loss and despair that often follows a broken relationship.

In addition to being a form of expression, sad shayaris can also be therapeutic. By putting their emotions into words, people can process and make sense of their feelings, and find comfort in knowing that they are not alone in their pain. Sad shayaris can be a source of strength and solace, reminding us that even in our darkest moments, there is hope and the possibility of healing.

In conclusion, sad shayaris are an important form of expression that has been used for centuries to capture the essence of heartbreak and emotional pain. They can be a source of comfort and solace, reminding us that even in our darkest moments, there is hope and the possibility of healing. So, the next time you are feeling sad, take a moment to read a sad shayari and allow yourself to feel and heal.

Read More :-

You can also follow our FacebookInstagram and Pinterest Pages for the latest Shayari with images.

Treading

More Posts