100+ Best Dard Bhari Shayari Images 2023
Hello दोस्तों Shayarisad.in में आपका एक बार फिर से स्वागत हैं। आज की इस भाग-दौड़ भरे जीवन में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जिसको कोई समस्या न हो, हर व्यक्ति को कोई न कोई समस्या है, कोई अपने जीवन की समस्याओं से परेशान है तो कोई परिवार की, किसी को अपने प्रेमी से धोखा मिला है। हर व्यक्ति की आज के समय में अपनी अलग ही दर्द भरी कहानी है और हर व्यक्ति इन ही समस्याओं का समाधान ढूंढने में लगा है और इन समस्याओं का समाधान करने में आपको ये Dard Bhari Shayari Images, Zindagi Dard Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari in Hindi 160 or Dard Bhari Shayari in Hindi मददगार साबित हो सकती हैं।
दोस्तों आज हर इंसान की अलग-अलग दर्द भरी कहानी होती है कोई इंसान अपने जीवन में सफल नहीं हो पाता है, तो किसी को पैसों की बहुत जरूरत होती है, किसी को प्यार में धोखा मिलता है। सब अपने जीवन मे संघर्ष करते है और जिनको सफलता प्राप्त नहीं होती है तो वह अपनी किस्मत को दोष देता है तो Dard Bhari Shayari Photos और Dard Bhari Shayari 2 Line Images के माध्यम से अपनी दर्द भरी कहानी दूसरों को बताता है और अपने दुख को बांटने की कोशिश करता हैं।
दोस्तों आपको भी अपने जीवन से कोई परेशानी है या फिर आपको दर्द भरी शायरी पसंद है या फिर आप internet पर Dard Bhari Shayari Images सर्च कर रहे हैं तो आपको कही ओर जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपको यहाँ हर तरह की दर्द भरी शायरी फ़ोटो, जिंदगी दर्द भरी शायरी, दर्द भरी शायरी स्टेटस और अकेलापन जिंदगी दर्द भरी शायरी मिल जाएगी जिनको आप बड़ी ही आसानी से डाऊनलोड कर सकते है और अपने स्टेटस पर डाल सकते है साथ ही अपने दोस्तों को भेज सकतें हैं।
Dard Bhari Shayari Images

हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे,
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे,
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया,
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे !!

खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए,
ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता !!
अधिक पढ़े :- Very Sad Bewafa Shayari

तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है,
जिसका रास्ता बहुत खराब है,
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा,
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब हैं !!

बदले हुए लोगो के बारे मैं क्या कहू यारो,
मैंने अपने ही प्यार को किसी और का होते देखा हैं !!
अधिक पढ़े :- Alone Shayari Sad in Hindi
Zindagi Dard Bhari Shayari

जरा सी गलतफहमी पर न छोड़ो किसी अपने का दामन,
क्योंकि जिंदगी बीत जाती है किसी को अपना बनाने में !!

दर्द दे गए सितम भी दे गए,
ज़ख़्म के साथ वो मरहम भी दे गए,
दो लफ़्ज़ों से कर गए अपना मन हल्का,
और हमें कभी ना रोने की कसम दे गए !!

नज़र और नसीब में भी क्या इत्तफ़ाक़ है,
नज़र उसे ही पसंद करती है जो नसीब में नहीं होता !!

वो नाराज़ हैं हमसे कि हम कुछ लिखते नहीं,
कहाँ से लाएं लफ्ज़ जब हमको मिलते नहीं,
दर्द की ज़ुबान होती तो बता देते शायद,
वो ज़ख्म कैसे दिखाए जो दिखते नहीं !!
Bewafa Dard Bhari Shayari

आँसू भी आते हैं और दर्द भी छुपाना पड़ता है,
ये जिंदगी है साहब यहां जबरदस्ती भी मुस्कुराना पड़ता हैं !!

हँसते हुए ज़ख्मों को भुलाने लगे हैं हम,
हर दर्द के निशान मिटाने लगे हैं हम,
अब और कोई ज़ुल्म सताएगा क्या भला,
ज़ुल्मों सितम को अब तो सताने लगे हैं हम !!

कितना मुश्किल है मोहब्बत की कहानी लिखना,
जैसे पानी से पानी पे पानी लिखना !!

अदाएं कातिल होती हैं, आँखें नशीली होती हैं,
मोहब्बत में अक्सर होंठ सूखे होते हैं और आँखे गीली होती हैं !!
Dard Bhari Shayari in Hindi

आज तेरी याद हम सीने से लगा कर रोये,
तन्हाई मैं तुझे हम पास बुला कर रोये,
कई बार पुकारा इस दिल ने तुम्हें,
और हर बार तुम्हें ना पाकर हम रोये !!

मिलता भी नहीं तुम्हारे जैसे इस शहर में,
हमको क्या मालूम था के तुम भी किसी और के हो !!

ज़रा सी ज़िंदगी है अरमान बहुत हैं,
हमदर्द नहीं कोई इंसान बहुत हैं,
दिल के दर्द सुनाएं तो किसको,
जो दिल के करीब है वो अनजान बहुत हैं !!

इस तरह मिली वो मुझे सालों के बाद,
जैसे हक़ीक़त मिली हो ख्यालों के बाद,
मैं पूछता रहा उस से ख़तायें अपनी,
वो बहुत रोई मेरे सवालों के बाद !!
Dard Bhari Shayari Photos

वो रात दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी,
उठ जाता हूँ मैं ये सोचकर नींद से अक्सर,
कि एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी !!

बहुत जुदा है औरों से मेरे दर्द की कहानी,
ज़ख्म का कोई निशान नहीं और दर्द की कोई इंतहा नहीं !!

अगर खुदा ने पूछा तो कह देंगे,
हुई थी मोहब्बत,
मगर जिससे हुई हम उसके काबिल न थे !!

वो करीब ही न आये तो इज़हार क्या करते,
खुद बने निशाना तो शिकार क्या करते,
मर गए पर खुली रखी आँखें,
इससे ज्यादा किसी का इंतजार क्या करते !!
Whatsapp Dard Bhari Shayari

कोई मरता नहीं किसी के लिए ये सच है,
मगर ये सच है कोई मर-मर के जीता है किसी के लिए !!

मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी,
अब चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखों का पानी !!

मोहब्बत छोड़कर हर एक जुर्म कर लेना,
वरना तुम भी मुसाफिर बन जाओगे तनहा रातों के !!

अपना बनाकर फिर कुछ दिन में बेगाना बना दिया,
भर गया दिल हमसे तो मजबूरी का बहाना बना दिया !!
Dard Bhari Shayari in Hindi 160

जो नजर से गुजर जाया करते हैं,
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं,
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते,
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं !!

उन लोगों का क्या हुआ होगा,
जिनको मेरी तरह गम ने मारा होगा,
किनारे पर खड़े लोग क्या जाने,
डूबने वाले ने किस किसको पुकारा होगा !!
Read More :-
- Sad Status in Hindi
- Sad Status in Hindi for Love
- Love Sad Status in Hindi
- Lovely Sad Status in Hindi
- Sad Status in Hindi for Life
- Dard Bhari Shayari Images
- Very Sad Bewafa Shayari
- Alone Shayari Sad in Hindi
- Sad Shayari in Hindi for Life
- Sad Shayari in Hindi with Images
- Sad Shayari for Girlfriend
You can also follow our Facebook, Instagram and Pinterest Pages for the latest Shayari with images.