100+ Best Sad Shayari in Hindi for Life – Sad Life Shayari 2024

sad shayari in hindi for life

Hello दोस्तों Shayarisad.in में आपका एक बार फिर से स्वागत हैं। दोस्तों हर इंसान अपने जीवन वो सब कुछ हासिल करना चाहता है जो वह सोचता है और उसको पाने के लिए वह दिन-रात कड़ी मेहनत भी करता है लेकिन जब उसका परिणाम उसकी अपेक्षा के विपरीत आता है तो वह इंसान दुखी हो जाता है और अपनी किस्मत को दोष देता है साथ ही वह sad shayari in hindi for life और sad shayari for life images अपने स्टेटस पर डालता है और अपना दुख कम करने की कोशिश करता हैं।

दोस्तों जब जीवन में सब कुछ सही चलता है और अचानक से कुछ ऐसी घटना घट जाती है जिसकी हम कल्पना भी नहीं करते हैं तो हम अंदर ही अंदर बहुत उदास हो जाते हैं हमारा किसी काम में मन नहीं लगता हैं, तब व्यक्ति अपना दुख sad shayari in hindi for life, sad shayari और sad shayari photos को अपने स्टेटस पर डालता है और अपना दुख वया करता हैं।

दोस्तों अगर आपको भी sad shayari in hindi for life पसंद हैं या फिर आप इंटरनेट पर sad shayari images सर्च कर रहे है तो आपको कही और जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहाँ आपको हर तरह की sad life shayari with images मिल जाएगी जिनको आप बड़ी ही आसानी से download कर सकते हैं साथ ही अपने दोस्तों को भी सेंड कर सकतें हैं।

Sad Shayari in Hindi for Life

sad shayari in hindi for life

हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी,
हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी !!

sad shayari in hindi for life

जिंदगी छोटी नहीं होती है,
जनाव लोग जीना ही देर से शुरू करते हैं !!

sad shayari in hindi for life

जो तेरी चाह में गुजरी वही ज़िन्दगी थी बस,
उसके बाद तो बस ज़िन्दगी ने गुजारा है मुझे !!

sad shayari in hindi for life

ज़िन्दगी उस अजनबी मोड़ पर ले आई है,
तुम चुप हो मुझसे और मैं चुप हूँ सबसे !!

Sad Shayari in Hindi for Love

sad shayari in hindi for life

ज़िंदगी जिसका बड़ा नाम सुना है हमने,
एक कमजोर सी हिचकी के सिवा कुछ भी नहीं !!

sad shayari in hindi for life

कितना मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र,
खुदा ने मरना हराम किया, लोगों ने जीना !!

sad shayari in hindi for life

एक उम्र गुस्ताखियों के लिये भी नसीब हो,
ये ज़िंदगी तो बस अदब में ही गुजर गई !!

sad shayari in hindi for life

अकेले ही गुजर जाती है तन्हा ज़िंदगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं साथ नहीं देते !!

Hindi Sad Shayari Images

sad shayari in hindi for life images

बड़े ही अजीब हैं ये ज़िन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें,
मगर बिछड़ने का गम ज़रूर दे जाते हैं !!

sad shayari in hindi for life

जिंदगी में गलती करने वाला हमेशा गलत नहीं है,
जो कुछ नहीं करता हे वो भी गलत ही होता हैं !!

sad shayari in hindi for life 2 line

जीवन हमें हमेशा दूसरा मौका जरूर देता है,
जिसे कल कहते हैं !!

emotional sad shayari in hindi for life

फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की,
जैसे ये ज़िंदगी, ज़िंदगी नहीं, कोई इल्जाम हैं !!

Sad Shayari in Hindi Photos

sad sad shayari in hindi

कुछ लोग रिश्ते मतलब से बनाते है,
लेकिन उसमे लोग कुछ नही पाते है,
पर जो लोग रिश्ते दिल से बनाते है,
वो कुछ न पाकर भी सब कुछ पाते हैं !!

painful alone sad shayari in hindi

बचपन की सबसे बड़ी गलत फहमी ये थी,
की बड़े होते ही ज़िन्दगी बड़ी मज़ेदार हो जायेगी !!

love and sad shayari in hindi

समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए !!

sad shayari in hindi for love

मंजिलें मुझे छोड़ गयी रास्तों ने संभाल लिया,
जिंदगी तेरी जरूरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया !!

Painful Alone Sad Shayari in Hindi

sad shayari in hindi for life

ख्वाहिश तो न थी किसी से दिल लगाने की,
पर किस्मत में दर्द लिखा हो तो मोहब्बत कैसे न होती !!

अधिक पड़े :- Sad Shayari in Hindi with Images

sad shayari in hindi for life

एक साँस सबके हिस्से से, हर पल घट जाती है,
कोई जी लेता है जिंदगी तो किसी की कट जाती हैं !!

sad shayari in hindi for life

हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी,
हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी !!

अधिक पढ़े :- Sad Status in Hindi

sad shayari in hindi for life

जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ,
किसी के हालात और मजबूरी का नहीं !!

हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी,
हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी !!

जिंदगी छोटी नहीं होती है
जनाबलोग जीना ही देर से शुरू करते हैं !!

जो तेरी चाह में गुजरी वही ज़िन्दगी थी बस,
उसके बाद तो बस ज़िन्दगी ने गुजारा है मुझे !!

ज़िन्दगी उस अजनबी मोड़ पर ले आई है,
तुम चुप हो मुझसे और मैं चुप हूँ सबसे !!

Life Sad Shayari Photos

sad shayari in hindi for life

किसी को अपनी जान से ज्यादा चाहने का इनाम,
दर्द और आंसू के अलावा कुछ नही मिलता !!

ज़िंदगी जिसका बड़ा नाम सुना है हमने,
एक कमजोर सी हिचकी के सिवा कुछ भी नहीं !!

कितना मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र,
खुदा ने मरना हराम किया लोगों ने जीना !!

एक उम्र गुस्ताखियों के लिये भी नसीब हो,
ये ज़िंदगी तो बस अदब में ही गुजर गई !!

अकेले ही गुजर जाती है तन्हा ज़िंदगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं साथ नहीं देते !!

sad shayari in hindi for life

है अजीब शहर की ज़िंदगी न सफर रहा न क़याम है,
कहीं कारोबार सी दोपहर कहीं बदमिजाज़ सी शाम हैं !!

सिर्फ सांसे चलते रहने को ही ज़िन्दगी नहीं कहते,
आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में उम्मीदे होना जरूरी हैं !!

पहचानूं कैसे तुझको मेरी ज़िंदगी बता,
गुजरी है तू करीब से लेकिन नकाब में !!

वक़्त अच्छा ज़रूर आता है,
पर कभी वक़्त पर नहीं आता !!

अब समझ लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट,
हो गया है ज़िंदगी का तजुर्बा थोड़ा-थोड़ा !!

sad shayari in hindi for life

पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैं,
तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं !!

ज़रा मुस्कुराना भी सीखा दे ऐ ज़िंदगी,
रोना तो पैदा होते ही सीख लिया था !!

कितना और बदलूं खुद को ज़िंदगी जीने के लिए,
ऐ ज़िंदगी, मुझको थोड़ा सा मुझमें बाकी रहने दे !!

हर रोज़ खा जाते थे वो कसम मेरे नाम की,
आज पता चला की जिंदगी धीरे-धीरे ख़त्म क्यूँ हो रही हैं !!

नजरिया बदल के देख, हर तरफ नजराने मिलेंगे,
ऐ ज़िंदगी यहाँ तेरी तकलीफों के भी दीवाने मिलेंगे !!

sad shayari in hindi for life

अपनी तो ज़िन्दगी की अजीब कहानी है,
जिस चीज़ को चाहा वो ही बेगानी है,
हँसते हैं दुनिया को हँसाने के लिए वरना,
दुनिया डूब जाये इन आँखों में इतना पानी हैं !!

उनके साथ जीने का एक मौका दे दे ऐ खुदा,
तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे !!

हासिल-ए-ज़िंदगी हसरतों के सिवा और कुछ भी नहीं,
ये किया नहीं, वो हुआ नहीं, ये मिला नहीं, वो रहा नहीं !!

किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंजिल,
कोई हमारी तरह उम्र भर सफर में रहा !!

मुझे ज़िंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं है दोस्तों,
पर लोग कहते हैं यहाँ सादगी से कटती नहीं !!

Sad Shayari for Life with Images

sad shayari in hindi for life

नफरत सी होने लगी है इस सफ़र से अब,
ज़िंदगी कहीं तो पहुँचा दे खत्म होने से पहले !!

अगर जिंदगी में भरोसा खुद पर हो तो ताकत बन जाती है,
और वही भरोसा दूसरो पर हो तो कमज़ोरी बन जाती हैं !!

चलता रहुगा पथ पर चलने में माहिर बन जाऊँगा,
या तो मंजिल मिल जायेगी या अच्छा मुसाफिर बन जाऊँगा !!

कुछ ऐसे हादसे भी होते हैं ज़िंदगी में ऐ दोस्त,
इंसान बच तो जाता है मगर ज़िंदा नहीं रहता !!

हर रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़े है,
ऐ ज़िन्दगी देख मेरे होंसले तुझसे भी बड़े हैं !!

sad shayari in hindi for life

हर वक्त तेरे आने की आस रहती है,
हर पल तुझसे मिलने की प्यास रहती है,
सब कुछ है यहां बस तू नहीं,
इसलिए शायद ये जिंदगी उदास रहती हैं !!

शाम तक सुबह की नजरों से उतर जाते हैं,
इतने समझौतों पे जीते हैं कि मर जाते हैं !!

ऐ ज़िंदगी, तोड़ कर हमको ऐसे बिखेरो इस बार,
न फिर से टूट पायें हम, और न फिर से जुड़ पाए तू !!

कभी खोले तो कभी ज़ुल्फ़ को बिखराए है,
ज़िंदगी शाम है और शाम ढली जाए हैं !!

जब फैसला आसमान वाले का होता है,
तब कोई बकालत जमीन वाले की नहीं होती हैं !!

sad shayari in hindi for life

जिंदगी हमें बहत कुछ देती हैं लेकिन जो हाशिल नहीं होता है
बस वही याद रह जाता हैं !!

लब खामोश है दिल भी उदास है,
मुद्दतों से जैसे जिंदगी लापता हो !!

हर एक चेहरे को ज़ख़्मों का आईना न कहो,
ये ज़िंदगी तो है रहमत इसे सज़ा न कहो !!

ज़िंदगी में कभी-कभी अपनो से हारना सीखो,
देख लेना जीत जाओंगे तुम !!

ज्यादा ख़्वाहिशें नहीं ऐ ज़िंदगी तुझसे,
बस अगला कदम पिछले से बेहतरीन हो !!

sad shayari in hindi for life

सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे,
खरीददार ऐसा मिला दर्द भी दे गया दिल भी ले गया !!

ज़िन्दगी सिर्फ मोहब्बत नहीं कुछ और भी है,
ज़ुल्फ़-ओ-रुखसार की जन्नत नहीं कुछ और भी है,
भूख और प्यास की मारी हुई इस दुनिया में,
इश्क ही इक हकीकत नहीं कुछ और भी हैं !!

धूप में निकलो घटाओं में नहाकर देखो,
ज़िंदगी क्या है किताबों को हटाकर देखो !!

न कर शुमार कि हर शय गिनी नहीं जाती,
ये ज़िंदगी है हिसाबों से जी नहीं जाती !!

देखा है ज़िंदगी को कुछ इतना करीब से,
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अब तो अजीब से !!

Life Sad Shayari in Hindi Images

sad shayari in hindi for life

थोड़ी मस्ती, थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ,
ये क्या कम है मैं अपनी पहचान बचा पाया हूँ,
कुछ उम्मीदें, कुछ सपने, कुछ महकती यादें,
जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ !!

यूँ तो ए ज़िन्दगी तेरे सफर से शिकायते बहुत थी,
मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे तो कतारे बहुत थी !!

सरे-आम ​मुझे ​ये शिकायत है ज़िन्दगी से​,​
क्यों मिलता नहीं मिजाज़ मेरा किसी से !!

आज कल जिन लोगो पर सिर्फ दौलत हुआ करती है,
उन लोगो पर दुनिया में सबसे ज़्यादा गरीबी हुआ करती हैं !!

sad shayari in hindi for life

जब भी सुलझाना चाहा ज़िंदगी के सवालों को मैंने,
हर एक सवाल में जिंदगी मेरी उलझती चली गई !!

यहाँ सब कुछ बिकता है दोस्तों रहना जरा संभाल के,
बेचने वाले हवा भी बेच देते है गुब्बारों में डाल के !!

सच बिकता है झूठ बिकता है,
बिकती है हर कहानी,
तीनों लोक में फैला है फिर भी,
बिकता है बोतल में पानी !!

एक अजीब सी दौड़ है ये ज़िन्दगी,
जीत जाओ तो कई अपने पीछे छूट जाते हैं,
हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं !!

दौड़ती भागती जिंदगी का यही तोहफ़ा है,
खूब लुटाते रहे अपनापन फिर भी लोग खफा हैं !!

sad shayari in hindi for life

ना रास्तों ने साथ दिया,
ना मंज़िल ने इंतजार किया,
मैं क्या लिखूं अपनी जिंदगी पर,
मेरे साथ तो उम्मीदों ने भी मजाक किया !!

आराम से तन्हा कट रही थी तो अच्छी थी,
ज़िन्दगी तू कहाँ दिल की बातों में आ गयी !!

छोड़ ये बात कि मिले ज़ख़्म कहाँ से मुझको,
ज़िंदगी इतना बता कितना सफर बाकी हैं !!

देखा है ज़िंदगी को कुछ इतना करीब से,
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अब तो अजीब से !!

जो आपकी किस्मत में लिखा है
वो भाग कर आयेगा,
और जो किस्मत में नही लिखा है
वो आकर भी भाग जायेगा !!

sad shayari in hindi for life

हमेशा याद रहेगा ये दौर हमको,
क्या खूब तरसे जिंदगी में एक शख्स के लिए !!

सबक वो हमको पढ़ाए हैं ज़िंदगी ने कि हम,
हुआ था जो इल्म किताबों से वो भी भूल गए !!

फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की,
जैसे ये ज़िंदगी, ज़िंदगी नहीं, कोई इल्जाम हैं !!

वो ज़िंदगी जिसे समझा था कहकहा सबने,
हमारे पास खड़ी थी तो रो रही थी अभी !!

ज्यादा ख़्वाहिशें नहीं ऐ ज़िन्दगी तुझसे,
बस अगला कदम पिछले से बेहतरीन हो !!

Sad Life Shayari in Hindi Photos

sad shayari in hindi for life

ये जिंदगी आजकल मुझसे नाराज़ रहती है,
लाख दवाइयाँ खाऊं तबियत खराब ही रहती हैं !!

ज़िंदगी तू कोई दरिया है कि सागर है कोई,
मुझको मालूम तो हो कौन से पानी में हूँ मैं !!

जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरों पर,
जब चलना है अपने ही पैरों पर !!

बहत थक गया था जिंदगी मे परवा करते-करते,
जब से लपरबा हुआ हूँ आराम से हूँ !!

कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ़ सिमटी हुई यीदों का सिलसिला होगा,
जो लम्हे हैं चलो हँस कर बिता लें,
जाने जिंदगी का कल क्या फैसला होगा !!

sad shayari in hindi for life

वक्त कुछ इस तरह हाथों से फिसल गया,
जिसके लिए खुद को बदला वो ही बदल गया !!

ज़िन्दगी में कभी किसी पर मत भरोसा करो,
चलना है तो बस अपने पैरों पर चला करो !!

जुगनुओं की रोशनी से तीरगी हटती नहीं,
आइने की सादगी से झूठ की पटती नहीं,
ज़िन्दगी में गम नहीं फिर इसमें क्या मजा,
सिर्फ खुशियों के सहारे ज़िन्दगी कटती नहीं !!

अजब मुकाम पे ठहरा हुआ है काफिला जिन्दगी का,
सुकून ढ़ूढने चले थे, नींद ही गंवा बैठे !!

ये दुनिया प्यार की सिर्फ बातें करती हैं जनाब,
चलती तो सिर्फ अपने मतलब से हैं !!

sad shayari in hindi for life

एक दिन हम आपसे इतने दूर हो जायेंगे,
के आसमान के इन तारो में कही खो जायेंगे,
आज मेरी परवाह नहीं आपको,
पर देखना एक दिन हद से ज्यादा हम आपको याद आएंगे !!

सिर्फ साँसों का नाम ज़िन्दगी नहीं होता,
इसलिए हर सांस लेने वाला जिंदा नहीं होता !!

सुख दुख़ निभाना तो कोई फूलों से सीखे साहब,
बारात हो या जनाजा साथ ज़रूर देते हैं !!

रिश्तों की फ़िक्र करना छोड़ दो,
जिसे जितना साथ देना हैं वो उतना ही निभाएगा !!

sad shayari in hindi for life

क्यों वक़्त के साथ रंगत खो जाती है,
हँसती खेलती ज़िन्दगी भी आम हो जाती है,
एक सवेरा था जब हँसकर उठा करते थे हम,
आज बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती हैं !!

ऐ ज़िन्दगी काश तू ही रूठ जाती मुझसे,
ये रूठे हुए मुझसे मनाये नहीं जाते !!

इंसान की सबसे बड़ी ख़ता यह हैं
की वह भगवान से पहले इंसान के सामने रोता हैं !!

जी रहे है तेरी शर्तो के मुताबिक़ ए जिंदगी,
दौर आएगा कभी हमारी फरमाइशो का भी !!

Read More :-

You can also follow our Facebook, Instagram and Pinterest Pages for the latest Shayari with images.

Treading

More Posts