201+ Life Quotes in Hindi – Real Life Quotes 2024
Hello दोस्तों ShayariSad.in में आपका एक बार फिर से स्वागत हैं। दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपके साथ Life Quotes in Hindi Images, real life quotes in hindi or heart touching life quotes in hindi Photos शेयर करने जा रहे हैं जो आपको बहुत पसंद आएंगी साथ ही आप इन meaningful reality life quotes in hindi Photos को बड़ी ही आसानी से Download कर सकते हैं और अपने Friends को भेज सकते हैं।
Life Quotes in Hindi Photos
![life quotes hindi](https://shayarisad.in/wp-content/uploads/2023/12/life-quotes-in-hindi1-1024x1024.jpg)
चेहरे अक्सर झूठ भी बोला करते हैं,
रिश्तों की हकीकत वक़्त पर पता चलती हैं।
शक ना कर मेरी हिम्मत पर,
मैं ख्वाब बुन लेता हूँ,
टूटे धागों को जोड़कर।
बच्चे को उपहार ना दिया जाए,
तो वह कुछ ही समय रोयेगा,
मगर संस्कार ना दिए जाए,
तो वह जीवन भर रोयेगा।
गिरने पर भी हर बार उठ जाना और,
दुबारा कोशिश करना ही असली जीत है।
![life quotes in hindi](https://shayarisad.in/wp-content/uploads/2023/12/life-quotes-in-hindi10-1024x1024.jpg)
अजीब सिलसिला है ये जिंदगी का,
कोई भरोसे के लिए रोया,
कोई भरोसा करके रोया।
जब भी जीवन में मुश्किल घड़ी आती है,
तो कायर पीछे हट जाता है,
और मेहनती डट जाता है।
ख्वाब तो सब मीठे देखे थे,
ताज्जुब है,
आँखों का पानी खारा कैसे हो गया।
निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को न छोड़े,
क्योंकि लक्ष्य प्राप्त होते ही
निंदा करने वालो की राय बदल जाती है।
Real Life Quotes in Hindi
![real life quotes in hindi](https://shayarisad.in/wp-content/uploads/2023/12/life-quotes-in-hindi9-1024x1024.jpg)
एक और ईट गिर गई दीवार-ए-जिंदगी से,
नादान कह रहे हैं नया साल मुबारक हो।
ज़िन्दगी में एक बात तो तय है,
कि तय कुछ भी नही हैं।
जिसके साथ आप हस सकते हो,
उसके साथ आप पूरा दिन बिता सकते हो,
लेकिन जिसके सामने आप रो सकते हो,
उसके साथ आप पूरी जिंदगी बिता सकते हो।
खुद की तरक्की में इतना वक़्त लगा दो !
कि किसी दूसरे की बुराई करने का वक़्त न मिले।
![life quotes in hindi language](https://shayarisad.in/wp-content/uploads/2023/12/life-quotes-in-hindi8-1024x1024.jpg)
किताबों की एहमियत
अपनी जगह है जनाब,
सबको वही याद रहता है,
जो वक्त और लोग सिखाते है।
यहाँ रोटी नहीं उम्मीद सब को
ज़िन्दा रखती है,
जो सड़को पर भी सोते हैं,
सिरहाने ख्वाब रखते है।
कोई याद नहीं करता,
जब तक मैं खुद न ककोईरुँ याद,
ऐसी हालत में कैसे कह दू,
कि मेरे अपने बहुत हैं।
एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद,
दूसरा सपना देखने के हौसले को ज़िन्दगी कहते हैं।
Heart Touching Life Quotes in Hindi
![heart touching life quotes in hindi](https://shayarisad.in/wp-content/uploads/2023/12/life-quotes-in-hindi7-1024x1024.jpg)
वो अपने ही होते है,
जो लफ्जों से मार देते हैं।
रूह से जुड़े रिश्तों पर
फरिश्तों के पहरे होते है,
कोशिशें कर लो तोड़ने की
ये और भी गहरे होते हैं।
ना जाने कैसे परखता है,
मुझे मेरा खुदा,
इम्तिहान भी सख्त लेता है,
और मुझे हारने भी नहीं देता।
मिलो कभी चाय पर, फिर क़िस्से बुनेंगे,
तुम ख़ामोशी से कहना, हम चुपके सुनेंगे।
![meaningful reality life quotes in hindi](https://shayarisad.in/wp-content/uploads/2023/12/life-quotes-in-hindi6-1024x1024.jpg)
जब दर्द और कड़वी बोली,
दोनों सहन होने लगे,
तो समझ लेना जीना आ गया।
जीवन में जो लोग आपसे दूर होना चाहते हैं,
वो लोग सारा दोष हालात पर डाल देते हैं।
खुद से ज्यादा संभाल कर रखता हूँ
मोबाईल अपना,
क्योंकि रिश्ते सारे अब इसी में कैद हैं।
कसूर तो बहुत किये है ज़िन्दगी में,
पर सजा वहाँ मिली जहाँ बेकसूर थे।
Meaningful Reality Life Quotes in Hindi
![life quotes in hindi sad](https://shayarisad.in/wp-content/uploads/2023/12/life-quotes-in-hindi5-1024x1024.jpg)
ज़िन्दगी ने सीखा दिया है अकेले जीना,
पर पता नहीं क्यों दिल हर बार,
लोगों के झांसे में आ जाता है।
रुतबा तो खामोशियों का होता है,
अल्फाज का क्या?
वो तो बदल जाते हैं,
अक्सर हालात देखकर।
मेरे शब्दों को इतने गौर से
मत पढ़ा कीजिए जनाब,
थोड़ा कुछ भी याद रह गया तो,
मुझे भुला नहीं पाओगे।
कुछ पल बैठा करो माँ बाप के पास,
हर चीज़ नहीं मिलती मोबाईल के पास।
![positive reality life quotes in hindi](https://shayarisad.in/wp-content/uploads/2023/12/life-quotes-in-hindi4-1024x1024.jpg)
चमक सबको नज़र आती है,
अँधेरा कोई नहीं देख पाता।
जीवन में हमेशा इंतज़ार ही नही करना चाहिए,
क्योंकि सही वक्त कभी नही आता उसे लाना पड़ता है।
रब से और माँ-बाप से दूर रह कर,
इंसान हमेशा परेशान रहता हैं।
नदी के किनारे पर खड़े रहने से नदी पार नही होती,
आपको उसे पार करने के लिए उसके अंदर जाना पड़ता है।
Positive Reality Life Quotes in Hindi
![lesson heart touching life quotes in hindi](https://shayarisad.in/wp-content/uploads/2023/12/life-quotes-in-hindi3-1024x1024.jpg)
भरोसा जितना कीमती होता हैं,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता हैं।
कमाल का ताना दिया आज मंदिर में भगवान ने,
मांगने ही आते हो कभी मिलने भी आया करो।
खूबसूरत सा वो पल था,
पर क्या करे वो कल था।
खाना तलाशते कचरे में
जाहिर मज़बूरी करते हैं,
मैं उस देश का वासी हु
जहाँ बच्चे मजदूरी करते हैं।
![pain sad life quotes in hindi](https://shayarisad.in/wp-content/uploads/2023/12/life-quotes-in-hindi2-1024x1024.jpg)
स्कूल तो बचपन में जाते थे,
अब तो बस जिंदगी सिखाती हैं।
कभी कभी हम किसी के लिए
उतना जरुरी भी नहीं होते,
जितना हम सोच लेते हैं।
हम खुद से बिछड़े हुए लोग है,
तुमसे क्या मिल पाएंगे।
आईना तू बता,
क्यों न तुझे तमाशा कहूँ,
हर आदमी ठहरता है जहाँ तू खड़ा हुआ।
Lesson Heart Touching Life Quotes in Hindi
![real life quotes hindi](https://shayarisad.in/wp-content/uploads/2023/12/life-quotes-in-hindi-1024x1024.jpg)
जैसे-जैसे उम्र गुज़रती हैं,
एहसास होने लगता हैं,
माँ-बाप हर चीज़ के बारे में सही कहते थे।
जिस दिन आपको पता चलेगा के,
नेकी करने से मन को शांति मिलती हैं,
उस दिन आप बुरा काम करना छोड़ देंगे।
हमे जीवन में कभी गुजरी बातो को नही सोचना चाहिए,
और न ही आने वाले कल के बारे में
सोच कर परेशान होना चाहिए,
जो आज है बस उसी पल में खुश रहना चाहिए।
माफ़ी मांगने का यह मतलब नहीं है की,
कौन गलत है कौन सही,
असली मतलब यह है की,
हम उस रिश्ते को खोना ही नहीं चाहते।
![sad life quotes hindi](https://shayarisad.in/wp-content/uploads/2023/12/life-quotes-in-hindi19-1024x1024.jpg)
ख्वाहिशें कम हो तो,
पत्थरों पर भी नींद आ जाती है,
वरना मखमल का बिस्तर भी चुभता है।
जो इंसान यह कहता है
मैंने जीवन में कभी गलती नही की,
तब समझ लेना की उस इंसान ने
कभी कुछ नया करने की कोशिश ही नही की।
हम क्या हैं वो सिर्फ हम जानते हैं,
लोग सिर्फ हमारे बारे में अंदाजा ही
लगा सकते हैं।
जीवन में कोई भी काम जब तक कठिन लगता है,
जब तक उसे करने के लिए आप अपना कदम नही बढ़ाते।
Life Quotes in Hindi Sad
![good life quotes hindi](https://shayarisad.in/wp-content/uploads/2023/12/life-quotes-in-hindi18-1024x1024.jpg)
मैंने अपनी जिंदगी में,
सारे महंगे सबक,
सस्ते लोगों से ही सीखे हैं।
जिंदगी पर अनमोल विचार
रिश्ता जो भी हो,
मज़बूत होना चाहिए,
मजबूर नहीं।
कतार में खड़े है खरीदने वाले,
शुक्र है मुस्कान नहीं बिकती।
कुछ मजबूत रिश्तें,
बड़ी ख़ामोशी से बिखर जाते हैं।
![beautiful life quotes hindi](https://shayarisad.in/wp-content/uploads/2023/12/life-quotes-in-hindi17-1024x1024.jpg)
किसी की क़दर करनी हैं तो,
उसके जीते जी करो,
मरने पर तो नफरत करने वाले भी कह देते हैं,
बंदा बहोत अच्छा था।
जीवन में गिरना भी अच्छा है,
इससे औकात का पता चलता है,
जब हाथ बढ़ते है उठाने को,
तब अपनों का पता चलता है।
किसी ने क्या खूब कहा हैं,
अकड़ तो सब में होती हैं,
झुकता वही हैं,
जिसे रिश्तों की फ़िक्र होती हैं।
रो रो कर ढूंढा करोगे एक दिन,
मेरे जैसे तंग करने वाले को,
चले जाएंगे हम एक दिन,
किसी खूबसूरत कफ़न का नसीब बनकर।
Good Life Quotes in Hindi
![life quotes hindi images](https://shayarisad.in/wp-content/uploads/2023/12/life-quotes-in-hindi16-1024x1024.jpg)
न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है,
इंसान खामोश हैं,
और ऑनलाइन कितना शोर है।
रिश्तों की लाश लिए घूमते हैं,
हम खुद में शमशान लिए घूमते हैं।
हजारों ख्वाब टूटते है,
तब कहीं एक सुबह होती है।
ज़िन्दगी की सबसे बड़ी खुशनसीबी ये हैं की,
जब हम रूठ जाये तो कोई मनाने वाला हो।
![simple life quotes hindi](https://shayarisad.in/wp-content/uploads/2023/12/life-quotes-in-hindi15-1024x1024.jpg)
उम्मीदों से बंधा,
एक जिद्दी परिंदा है इंसान,
जो घायल भी उम्मीदों से है,
और ज़िन्दा भी उम्मीदों पर हैं।
आप अपने जीवन में जब तक कमाओ,
जब तक महंगी चीजे सस्ती न लगने लगे।
खामोशियां बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते हैं।
कौन कहता है तन्हाईया अच्छी नहीं होती,
ये खुद से मिलने का बड़ा हसीन मौका देती है।
Emotional Quotes on Life in Hindi
![life quotes hindi shayari](https://shayarisad.in/wp-content/uploads/2023/12/life-quotes-in-hindi14-1024x1024.jpg)
जिंदगी एक मिनट में नही बदलती,
पर एक मिनट में लिया गया,
फैसला ज़िन्दगी बदल देता है।
जीवन में कभी भी अपने रहस्य,
किसी अन्य व्यक्ति को नही बताना चाहिये,
क्योंकि ये आपके लिए भारी मुसीबत बन सकती है।
सारी उम्र बस एक ही सबक याद रखना,
दोस्ती और दुआ में बस नियत साफ़ रखना।
दिल से ज्यादा महफूज जगह नहीं है दुनिया में,
मगर सबसे ज्यादा लोग लापता भी यहीं से होते है।
![enjoy life quotes hindi](https://shayarisad.in/wp-content/uploads/2023/12/life-quotes-in-hindi13-1024x1024.jpg)
रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं,
जिंदगी के सफर में,
मंजिले तो वही हैं,
जहाँ ख्वाहिशें थम जाएं।
हमे अपनी ज़िन्दगी में नकारात्मक सोच को
तुरन्त बदल लेना चाहिए,
जब आपकी सोच सकारात्मक होगी
तभी आपको कामयाबी मिलना शुरू होगी।
ज़िन्दगी में ये मायने नही रखता कि
आपने ज़िन्दगी को कितना जिया,
बल्कि मायने ये रखता है कि
आप ज़िन्दगी में कितना खुश रहे।
इंतज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है।
Real Life Quotes Hindi Images
![life quotes in hindi 2 line](https://shayarisad.in/wp-content/uploads/2023/12/life-quotes-in-hindi12-1024x1024.jpg)
मिली थी जिंदगी,
किसी के काम आने के लिए,
पर वक़्त बीत रहा है,
कागज़ के टुकड़े कमाने के लिए।
अपनी औलाद के चेहरे पे चमक लाते हुए,
झुर्रियां माँ बाप के चेहरे पे उभर आती हैं।
जितने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते,
बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं।
उनसे मत डरिये जो बहस करते हैं,
बल्कि उनसे डरिये जो छल करते हैं।
![short reality life quotes in hindi](https://shayarisad.in/wp-content/uploads/2023/12/life-quotes-in-hindi11-1024x1024.jpg)
किसी को उजाड़ कर बसे तो क्या बसे,
किसी को रुलाकर हंसे तो क्या हंसे।
छोटी सी जिंदगी है,
किस किस को खुश करें साहब,
जलाते हैं गर चिराग़,
तो अँधेरे बुरा मान जाते हैं।
किसी को हरा देना बहुत ही आसान है,
लेकिन किसी को जीतना बहुत ही मुश्किल।
मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो,
कि सफलता शोर मचा दें।
Life Quotes in Hindi 2 Line
आप तब तक नहीं हार सकतें,
जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते।
यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो,
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं।
जीतने का असली मज़ा तो तब है,
जब सब आपके हारने का इंतज़ार कर रहे हो।
सफलता के लिए किसी भी ख़ास समय का
इंतज़ार मत करो, बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनालो।
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है,
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है।
मैदान में हारा हुआ इंसान फिर भी जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता।
अगर आप सूरज की तरह चमकना चाहते हो !
तो पहले सूरज की तरह जलो।
कमज़ोर तब रूकते है, जब वे थक जाते हैं,
और विजेता तब रूकते जब वे जीत जाते हैं।
कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है !
लोग तो पीछे तब आते हैं जब आप कामयाब होने लगते हैं।
सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप !
नदी पार नहीं कर सकतें।
परिस्थितियां विपरीत हो तो कुछ लोग टूट जाते हैं,
और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं।
जिस-जिस पर इस दुनिया ने हँसा है,
उस-उस ने इतिहास रचा है।
चंद रातों के ख्वाब,
उम्र भर की नींद मांगते है।
किस्मत मौका देती है,
लेकिन मेहनत सबको चौंका देती है।
Read More :-
- Love Shayari in Hindi
- Papa Ke Liye Shayari
- Maa Status in Hindi
- Emotional Maa Shayari
- Aansu Shayari
- Alone Status in Hindi
- Feel Alone Status in Hindi
- Sad Hindi Lines
- Sad Status in Hindi
You can also follow our Facebook, Instagram and Pinterest Pages for the latest Shayari with images.