100+ Very Sad Bewafa Shayari in Hindi Images Download 2024

very sad bewafa shayari in hindi

Hello दोस्तों Shayarisad.in में आपका एक बार फिर से स्वागत हैं। दोस्तों जब कोई इंसान किसी से सच्चा प्यार करता है तो वह उस इंसान के लिए सब कुछ करता है उसकी सारी बाते मानता है, उसकी तारीफ करता है और उसके साथ बहुत समय व्यतीत भी करता है और जब उसका सच्चा प्यार उसके साफ बेवफाई करता है या उसको धोखा देता है तो इंसान आनंद से बिल्कुल टूट जाता है और वह उस बेवफा की याद में bewafa shayari, very sad bewafa shayari in hindi photo, hindi status bewafa shayari, bewafa shayari in hindi for girlfriend और very sad bewafa shayari images अपने whatsapp status पर डालता हैं।

जब कोई व्यक्ति किसी से सच्चा प्यार करता है और उसे उसके बदले में बेवफाई मिलती है तो वह व्यक्ति बहुत दुःखी हो जाता है उसका किसी भी काम या किसी भी जगह पर दिल नहीं लगता है वह हर समय उसकी ही यादों में खोया रहता है और very sad bewafa shayari in hindi images or 2 line sad bewafa shayari अपने स्टेटस पर डालता है और अपना दुख कम करने की कोशिश करता हैं।

दोस्तों अगर आपको भी very sad bewafa shayari in hindi पसंद है या फिर आप इंटरनेट पर bewafa shayari in hindi सर्च कर रहे है तो आपको कही ओर जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहाँ आपको हर तरह की sad bewafa shayari images मिल जाएगी जिनको आप बड़ी ही आसानी से डाऊनलोड कर सकते हैं साथ ही आप इनको अपने स्टेटस पर डाल सकते है और अपने दोस्तों को भेज सकतें हैं।

Very Sad Bewafa Shayari in Hindi

very sad bewafa shayari in hindi

उसके चेहरे पर इस क़दर नूर था, कि उसकी याद में रोना भी मंज़ूर था,
बेवफा भी नहीं कह सकते उसको ज़ालिम, प्यार तो हमने किया है वो तो बेक़सूर था !!

very sad bewafa shayari in hindi

ज़िंदगी से बस यही एक गिला है, ख़ुशी के बाद न जाने क्यों गम मिला है,
हमने तो की थी वफ़ा उनसे जी भर के, पर नहीं जानते थे कि वफ़ा के बदले बेवफाई ही सिला हैं !!

अधिक पढ़े :- Alone Shayari Sad in Hindi

very sad bewafa shayari in hindi

हो सके तो मुड़कर देख लेना जाते-जाते,
तेरे आने के भरम में ज़िन्दगी गुजार लेंगे !!

very sad bewafa shayari in hindi

हर सितम सहकर कितने ग़म छिपाये हमने,
तेरी खातिर हर दिन आँसू बहाये हमने,
तू छोड़ गया जहाँ हमें राहों में अकेला,
बस तेरे दिए ज़ख्म हर एक से छिपाए हमने !!

अधिक पढ़े :- Sad Shayari in Hindi for Life

Sad Bewafa Shayari in Hindi

very sad bewafa shayari in hindi

तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी !!

very sad bewafa shayari in hindi

वो मोहब्बत भी तेरी थी, वो नफ़रत भी तेरी थी,
वो अपनाने और ठुकरानी की अदा भी तेरी थी,
मैं अपनी वफ़ा का इंसाफ़ किस से माँगता,
वो शहेर भी तेरा था, वो अदालत भी तेरी थी !!

very sad bewafa shayari in hindi

अपने गुरूर को आजमाने की जिद थी,
वरना हमें मालूम था की तुम बेवफा हो जाओगे !!

very sad bewafa shayari in hindi

हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला,
हमको जो भी मिला बेवफा यार मिला,
अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी,
हर कोई मकसद का तलबगार मिला !!

Bewafa Girl Shayari in Hindi

very sad bewafa shayari in hindi

जिस किसीको भी चाहो वोह बेवफा हो जाता है,
सर अगर झुकाओ तो सनम खुदा हो जाता है,
जब तक काम आते रहो हमसफ़र कहलाते रहो,
काम निकल जाने पर हमसफ़र कोई दूसरा हो जाता हैं !!

very sad bewafa shayari in hindi

तेरी मोहब्बत ने दिया सुकून इतना, कि तेरे बाद और कोई अच्छा न लगे,
तुझे करनी है बेवफ़ाई तो इस अदा से कर, कि तेरे बाद कोई भी बेवफ़ा न लगे !!

very sad bewafa shayari in hindi

सीख कर गया है वो मोहब्बत मुझसे, जिससे भी करेगा बेमिसाल करेगा !!

very sad bewafa shayari in hindi

इस दुनिया में मोहब्बत काश न होती,
तो सफर ऐ-ज़िन्दगी में मिठास न होती,
अगर मिलती बेवफा को सजाए मौत,
तो दीवानों की कब्रे यूँ उदास न होती !!

Hindi Status Bewafa Shayari Images

very sad bewafa shayari in hindi

जिस तरह तुझसे हम बिछड़े थे, कि तुझे अलविदा भी ना कह सका,
तेरी सादगी में इतना फरेब था, कि तुझे बेवफा भी ना कह सका !!

very sad bewafa shayari in hindi

वो मिली भी तो क्या मिली बन के बेवफा मिली,
इतने तो मेरे गुनाह ना थे जितनी मुझे सजा मिली !!

very sad bewafa shayari in hindi

कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आकर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी !!

very sad bewafa shayari in hindi

बहुत अजीब हैं ये मोहब्बत करने वाले,
बेवफाई करो तो रोते हैं और वफा करो तो रुलाते हैं !!

Sad Bewafa Shayari Photos

very sad bewafa shayari in hindi

प्यार में बेवाफाई मिले तो गम न करना,
अपनी आँखे किसी के लिए नम न करना,
वो चाहे लाख नफरते करें तुमसे,
पर तुम अपना प्यार कभी उसके लिए कम न करना !!

very sad bewafa shayari in hindi

बेवफा तेरा मासूम चेहरा भूल जाने के काबिल नहीं,
खूबसूरत बहुत है तो लेकिन दिल लगाने के काबिल नहीं !!

very sad bewafa shayari in hindi

क्या जानो तुम बेवफाई की हद दोस्तों,
वो हमसे इश्क सीखती रहे किसी और के लिए !!

very sad bewafa shayari in hindi

महफ़िल ना सही तन्हाई तो मिलती है,
मिलें ना सही जुदाई तो मिलती है,
प्यार में कुछ नहीं मिलता,
वफ़ा न सही बेवफाई तो मिलती हैं !!

Bewafa Shayari 2 line in Hindi

very sad bewafa shayari in hindi

कभी जो हम से प्यार बेशुमार करते थे,
कभी जो हम पर जान निसार करते थे,
भरी महफ़िल में हमको बेवफा कहते हैं,
जो खुद से ज़्यादा हमपर ऐतबार करते थे !!

very sad bewafa shayari in hindi

जिनसे थे मेरे नैन मिले, बन गए थे ज़िन्दगी के सिलसिले,
इतना प्यार करने के बाद भी, सनम मेरे बेवफा निकले !!

very sad bewafa shayari in hindi

चाँद का क्या कसूर अगर रात बेवफा निकली,
कुछ पल ठहरी और फिर चल निकली,
उन से क्या कहे वो तो सच्चे थे शायद,
हमारी तकदीर ही हमसे खफा निकली !!

very sad bewafa shayari in hindi

जिस कदर तुमने भुला रखा है कभी सोचना,
हम सब छोड़कर निकले थे एक तेरी मोहब्बत के लिये !!

Read More :-

You can also follow our FacebookInstagram and Pinterest Pages for the latest Shayari with images.

Treading

More Posts