200+ Sad Status in Hindi – Heart Touching Sad Love Status Images 2024
Hello दोस्तों ShayariSad.in में आपका एक बार फिर से स्वागत हैं। दोस्तों जब इंसान पूरी मेहनत से किसी काम को करता हैं और उसका परिणाम उसकी मेहनत से कम मिलता है तो उस समय इंसान बहुत दुखी हो जाता है। आज हर व्यक्ति अपने जीवन को खुशहाल बनाना चाहता है और उसके लिए वह दिन-रात मेहनत भी करता है लेकिन जब उसका परिणाम उसकी अपेक्षा से कम मिलता है तो वह उदास हो जाता है और अपनी क़िस्मत को दोष देता है और sad status in hindi और hindi sad status images अपने WhatsApp स्टेटस पर डालता है और अपने दुख को कम करने की कोशिश करता हैं।
दोस्तों जब कोई व्यक्ति किसी से सच्चा प्यार करने लगता है और उस इंसान के लिए सब कुछ करता है और जब वह इंसान उससे दूर हो जाता है तो वह व्यक्ति अंदर से टूट जाता है उसका कही भी दिल नहीं लगता है और वह सैड स्टेटस और सैड शायरी फोटो का सहारा लेता है इसलिए आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए lovely sad status in hindi और sad status photos in hindi लेकर आए हैं जिनको आप बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने दोस्तों को भेज सकतें हैं।
अगर आपको sad status in hindi images पसंद है या फिर आप इंटरनेट पर Mood off Sad Status Hindi सर्च कर रहे हैं तो आपको कही ओर जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपको यहां हर तरह की सैड photos मिल जायेगी जिनको आप डाउनलोड कर सकतें हैं।
Sad Status in Hindi Photos
सिगरेट जलाई थी तेरी याद भुलाने को,
मगर कम्बख्त धुंए ने तेरी तस्वीर बना डाली !!
इतना दर्द तो मौत भी नही देती,
जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है.
रात भर जागता हूँ एक एसे सख्श की खातिर..
जिसको दिन के उजाले मे भी मेरी याद नही आती है.
दर्द हमेशा अपने ही देते हैं,
वरना गैरों को क्या पता,
आपको तकलीफ किस बात से होती हैं !!
हर भूल तेरी माफ़ की..
हर खता को तेरी भुला दिया..
गम है कि, मेरे प्यार का..
तूने बेवफा बनके सिला दिया.
ऐसी बेरुखी भी देखी है हमने,
के लोग, आप से तुम तक,
तुम से जान तक, फिर जान से,
अनजान तक हो जाते है.
आखिर कैसे भुला दे हम उन्हें,
मौत इंसानो को आती है यादों को नहीं !!
जिंदगी में कभी ऐसा वक्त भी आएगा,
आपका चाहनेवाला ही आपको रुलाएगा,
फिर भी आप उसी से प्यार करना,
क्योंकि वो अकेले में आपसे भी ज्यादा आँसू बहायेगा.
रिस्ते तोड़ देने से महोब्ब्त
खत्म नही होती कहना उससे.
लोग याद तो उन्हें भी करते है,
जो दुनिया छोड़ जाते है !
खुद को माफ़ नही कर पाओगे,
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे !!
उनके हाथ पकड़ने की मजबूती जब ढीली हुई,
तो एहसास हुआ शायद
ये वही जगह है जहां रास्ते बदलने है.
तमन्ना हो मिलने की तो,
बंद आँखों मे भी नज़र आएँगे !
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए,
दूर होते हुए भी पास नज़र आएँगे.!
Heart Touching Sad Status in Hindi
यूँ ना खींच मुझे अपनी
तरफ बेबस कर के,
ऐसा ना हो के खुद से भी
बिछड़ जाऊं और तू भी ना मिले !!
हम अब कैसे करें तेरे प्यार को खुद के काबिल,
जब हम आदतें बदलतें हैं,
तुम अपनी शर्तें बदल देते हो.
जो जख्म दिखते नही हैं,
वो दुखते बहुत हैं.
इतना कुछ हो रहा है दुनिया में,
क्या तुम मेरे नही हो सकते !!
तुम से बिछड के फर्क बस इतना हुआ,
तेरा गया कुछ नहीँ और मेरा रहा कुछ नहीँ !
दिल से मिले दिल तो सजा देते है लोग,
प्यार के जज्बातों को डुबा देते है लोग,
दो इँसानो को मिलते कैसे देख सकते है,
जब साथ बैठे दो परिन्दो को भी उठा देते है लोग.
ना आवाज हुई, ना तामाशा हुआ,
बड़ी खामोशी से टूट गया,
एक भरोसा तो तुझ पर था !!
अपनी तक़दीर में कुछ ऐसे ही सिलसिले लिखे हैं,
किसी ने वक्त गुज़ारने के लिए अपना बनाया,
तो किसी ने अपना बनाकर वक्त गुजार लिया.
कोई था हमारी जिंदगी में
जिसे हमारे चुप रहने से भी कभी फर्क पड़ता था,
फिर न जाने अचानक क्या हुआ
आज रोने से भी फर्क नही पड़ता.
तेरी मोहब्बत तो मुकद्दर है,
मिले या ना मिले,
मगर तुझे याद करने से,
दिल को राहत जरुर मिलती है !!
मेरी जिंदगी में रहोगे तुम उम्र भर,
चाहे प्यार बन कर चाहे दर्द बन कर.
किस किस से वफ़ा के वादे कर रखे हैं तूने ?
हर रोज़ एक नया शख्स मुझसे तेरा नाम पूछता.
Sad Status in Hindi for Life
कभी-कभी हाथ
छुड़ाने की ज़रूरत नहीं होती,
कुछ लोग तो साथ
रह कर भी बिछड़ जाते हैं !!
चाहत से ज्यादा, चाहने की चाहत,
मुझे भी थी उसे लेकिन क्या फायदा ऐसी चाहत का,
जो चाहकर भी ना बन सके मेरी चाहत.
वो सुना रहे थे अपनी वफाओं के किस्से
हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गये.
खुद से मिलने की भी
फुरसत नहीं है अब मुझे,
और वो औरो से मिलने का
इलज़ाम लगा रहे है !!
न जाने क्यों इतना दर्द देती है ये मोहब्बत,
अच्छा खासा इंसान भी मरने की दुआ करने लगता है.
लोगों की बातें सुनकर छोड़ जाने वाले,
हम कितने बुरे थे तुम पता तो कर लेते.
कहाँ तलाश करोगी तुम मुझ जैसा शक्स ?
जो तुम्हारे सितम भी सहे,
और तुम से मोहब्बत भी करे !!
मशवरें तो खूब दिया करते हो खुश रहा करो,
कभी खुश रहने की वजह भी दे दिया करो.
मोहब्बत भी हाथों में लगी मेहँदी की तरह होती है,
कितनी भी गहरी क्यों ना हो फीकी पड़ ही जाती है.
हंसकर कबूल क्या करली सजाएं हमने,
हम पर इल्जाम लगाने
का दस्तूर बना दिया इस जमाने ने !!
लफ्ज़ बीमार से पड़ गये है आज कल
एक खुराक तेरे दीदार की चाहता है.
कुछ तन्हाइयां वेबजह नही होती हैं,
कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करते हैं.
Emotional Sad Status in Hindi
कुछ अजीब सा रिश्ता है,
उसके और मेरे दरमियां,
ना नफरत की वजह मिल रही है,
ना मोहब्बत का सिला !!
तू हजार बार रुठेगी फिर भी तुझे मना लूँगा
तुझसे प्यार किया है कोई गुनाह नही,
जो तुझसे दूर होकर खुद को सजा दूँगा.
उन्होंने बस महबूब ही तो बदला है
इसका गिला क्या करना,
लोग दुआ कुबूल न हो तो
खुदा तक बदल देते हैं.
दिल हमेशा वो लोग ही तोड़ते है,
जो हमारे दिल में रहते हैं !!
इश्क लिखना चाहा तो कलम भी टूट गयी.
ये कहकर अगर लिखने से इश्क मिलता तो
आज इश्क से जुदा होकर कोई टूटता नही.
जितनी भीड़ बढ़ रही है इस जहां में,
लोग उतने ही अकेले होते जा रहे हैं.
तेरे बाद हमारा हम दर्द कौन बनेगा,
हमने तो सब छोड़
दिया तुझे पाने की जिद्द में !!
हमने तो एक ही शख्स पर चाहत ख़त्म कर दी,
अब मोहब्बत किसे कहते है मालूम नहीं.
मेरी आंखों में जो नमी है,
वज़ह तुम नही तुम्हारी ही कमी है.
अबकी बार सुलह करले मुझसे,
ए-दिल वादा करता हूँ की,
फिर नहीं दूँगा तुझे
किसी ज़ालिम के हाथों में !!
वो मेरी मोहब्बत है,
और मैं उसकी सिर्फ एक आदत.
दर्द कभी कम नही हुआ करता है,
बस उसे सहने की आदत हो जाती है.
Sad Status Hindi for GF/BF
कहाँ पूरी होती है दिल की सारी ख्वाइशें,
कि बारिश भी हो,
यार भी हो और पास भी हो !!
मेरे लफ़्ज़ों से न कर,
मेरे क़िरदार का फ़ैसला,
तेरा वज़ूद मिट जायेगा,
मेरी हकीक़त ढूंढ़ते ढूंढ़ते.
दिल का दर्द किसे दिखाएं,
मरहम लगाने वाले ही जख्म दे जाते हैं.
भुला देंगे तुमको ज़रा सब्र तो कीजिये ,
आपकी तरह मतलबी
बनने में थोड़ा वक़्त तो लगेगा हमे !!
मिल सके आसानी से ,
उसकी ख्वाहिश किसे है?
ज़िद तो उसकी है,
जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं.
बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ,
कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत.
जिनकी मोहब्बत सच्ची होती है,
उनके नसीब में
दर्द ही लिखा होता है !!
आज हम उनको बेवफा बताकर आए है!
उनके खतो को पानी में बहाकर आए है,
कोई निकाल न ले उन्हें पानी से,
इस लिए पानी में भी आग लगा कर आए है !
हर साँस में उनकी याद होती है,
मेरी आंखों को उनकी तलाश होती है,
कितनी खूबसूरत है चीज ये मोहब्बत,
कि दिल धड़कने में भी उनकी आवाज होती है.
तू मुझसे दूर है इस बात का शिकवा नही,
गिला तो इस बात का है की,
तू किसी और के करीब है !!
झूठा अपनापन तो हर कोई जताता है,
यकीन मत करना हर किसी पर,
क्योंकि करीब है कितना कोई
यह तो वक्त ही बताता है !
ए दिल अब तो होश मैं आ,
यहाँ तुझे कोई अपना कहता ही नहीं,
और तू है की खामख्वा
किसी का बनने पे तुला है.
Mood off Sad Status Hindi
इंसान सिर्फ एक कारण से अकेला पड़ जाता हैं,
जब उसके अपने ही उसे गलत समझने लगते हैं !!
लोग मोहब्बत को खुदा कहते है,
अगर कोई करे तो उसे इल्ज़ाम देते है,
कहते है की पत्थर दिल रोया नही करते,
फिर क्यूँ पहाड़ोसे झरने गिरा करते है.
प्यार का तोफा हर किसी को नहीँ मिलता,
ये वो फूल है जो हर बाग मे नही खिलता,
इस फुल को कभी तुटणे मत देना,
क्योकि तुटा हुआँ फुल वापीस नहीँ खिलता !
ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं,
लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो !!
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे,
इक शहर अब इनका भी होना चाहिऐ.
कट रही है ज़िंदगी रोते हुए,
और वो भी तुम्हारे होते हुए.
अधिक पढ़े :- Sad Status in Hindi for Love
मैंने कुछ दिन खामोश रहे कर देखा,
मेरा नाम तक भूल गए हैं मेरे साथ चलने बाले !!
आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं,
हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं.
मुझको छोड़ने की वजह तो बता जाते,
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे.
अगर क़िस्मत लिखने का हक़ मेरी माँ का होता,
तो मेरी ज़िन्दगी में एक भी ग़म न होता !!
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं !
कौन कहता है नेचर और सिग्नेचर कभी नही बदलतें हैं,
अगर हाथ पर चोट लगे तो सिग्नेचर बदल जाता है,
और चोट अगर दिल पर हो तो नेचर बदल जाता है.
अधिक पढ़े :- Love Sad Status in Hindi
होने वाले ख़ुद ही अपने हो जाते हैं,
किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता !!
आपकी यादो को लेकर दुनिया से चले जायेंगे,
आसमा में रह कर आपको न भूल पाएंगे,
करोगे याद जो एक पल भी हमे तो,
बन के बारिश आपके कदमो में बिखर जायेंगे.
अब अकेला नहीं रहा मैं यारों,
मेरे साथ अब मेरी तन्हाई भी है.
Alone Status in Hindi Images
कुछ लोग आए थे मेरा दुख बाँटने,
मैं जब खुश हुआ तो खफा होकर चल दिये !!
वो मेरे दिल पर सिर रखकर सोई थी बेखबर;
हमने धड़कन ही रोक ली,
कि कहीं उसकी नींद ना टूट जाए.
मेरी मोहब्बतका असर तो देखो सनम,
लोग आजकल मिलते तो मुझसे हैं,
पर बाते तेरी होती हैं !
शायद कोई तो कर रहा है मेरी कमी पूरी,
तब ही तो मेरी याद तुम्हे अब नहीं आती !!
जो मिलते हैं वो बिछड़ते भी हैं हम नादान थे,
एक शाम की मुलाकात को इश्क़ समझ बैठे.
जिंदगी में दो चीज़ें हमेशा टूटने के लिए ही होती हैं:
“सांस और साथ” सांस टूटने से तो इंसान 1 ही बार मरता है;
पर किसी का साथ टूटने से इंसान पल-पल मरता है.
अगर पता होता कि इतना तड़पाती है मोहब्बत तो,
दिल जोड़ने से पहले हाथ जोड़ लेते !!
भरोसा जितना कीमती होता है,
धोका उतना ही महँगा हो जाता है.
काश तू मेरी मौत होती
तो एक दिन मेरी ज़रूर होती.
वो मेरे साथ चलते तो थे,
मगर किसी और की तलाश मे !!
ज़ख़्म जब मेरे सीने के भर जाएँगे ;
आँसू भी मोती बनकर बिखर जाएँगे ;
ये मत पूछना किस किस ने धोखा दिया;
वरना कुछ अपनो के चेहरे उतर जाएँगे.
सपना है आँखों में मगर नींद नहीं है,
दिल तो है जिस्म में मगर धड़कन नहीं है,
कैसे बयाँ करें हम अपना हाल-ए-दिल
जी तो रहें हैं मगर ये ज़िंदगी नहीं है.
इस तरह चुपचाप से बिताई है ज़िंदगी मैंने,
धड़कन को भी खबर न लगी कि दिल रो रहा हैं !!
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी,
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी,
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी.
बारिश के बाद तार पर टंगी
आख़री बूंद से पूछना,
क्या होता है अकेला पन.
Life Sad Status in Hindi
ज़िन्दगी की हक़ीक़त को बस इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं खुशियों में ज़माना हैं !!
जिन्दगीं में गम हैं, गम में दर्द हैं,
दर्द में मज़ा हैं और मज़े में हम हैं.
फैसला नहीं हो पा रहा,
तनहा रात हैं, या मैं.
जिम्मेदारियां भी एक इम्तेहान होती है,
जो निभाता है न उसी को परेशान करती हैं !!
बुरा नहीं हूँ मैं,
अपनी कुछ कहानी हैं,
टूट चूका हूँ मैं,
अपनों की ही मेहरबानी हैं.
अब शामें यु गुजरती हैं
जब मैं और जिंदगी बैठ कर
ये बात करते हैं की
खैर, जो हुआ सो हुआ.
फिर एक दिन ऐसा भी आया जिंदगी में,
की मैंने तेरा नाम सुनकर मुसकराना छोड़ दिया !!
यहाँ लोग अपनी गलती नही मानते,
किसी और को अपना क्या मानेंगें.
बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी,
पहले पागल किया..फिर पागल कहा,
फिर पागल समझ कर छोड़ दिया.
प्यार वो गुनाह है जो करते तो सभी है,
मगर सजा सिर्फ वफ़ा करने वाले को मिलती हैं !!
ऐ इश्क़…तेरा वकील बन के बुरा किया मैनें,
यहाँ हर शायर तेरे खिलाफ सबूत लिए बैठा है.
हमने तो वो खोया जो कभी हमारा था ही नही,
लेकिन तूने वो खोया जो कभी सिर्फ तेरा था.
पागल हो जो अब तक याद कर रहे हो उसे,
उसने तो तुम्हारे बाद भी हज़ारो को भुला दिया !!
अभी ज़रा वक़्त है,
उसको मुझे आज़माने दो.
वो रो रोकर पुकारेगी मुझे,
बस मेरा वक़्त तो आने दो.
लिख चुका हूँ मैं तेरे लिए एहसास बहुत सारे,
फिर भी जितना तुझे चाहा कभी लिख नहीं पाया.
Sad Love Status in Hindi
बस एक तुमको ही खो देना बाकि था,
इससे बुरा इस साल और क्या होना बाकी था !!
बड़ी हिम्मत दी उसकी जुदाई ने,
ना अब किसी को खोने का दुःख,
ना किसी को पाने की चाहत.
मे तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती,
मे जवाब बनता अगर तू सबाल होती,
सब जानते है मैं नशा नही करता,
मगर में भी पी लेता अगर तू शराब होती !
मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी,
चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखों का पानी !!
मरने के नाम से जो रखते थे मुँह पे उँगलियाँ,
अफ़सोस वही लोग मेरे दिल के क़ातिल निकले.
किसी को प्यार करना और उसी से प्यार पाना,
बहुत कम लोगों को नसीब होता है.
बनाया था जिन्हें हमने प्यार के क़ाबिल,
वो इतने क़ाबिल हो गए की हम उनके क़ाबिल ना रहें !!
दर्द दिलो के कम हो जाते,
मैं और तुम अगर हम हो जाते !
टूटे हुए दिल भी धड़कतें हैं उम्र भर,
चाहें किसी की याद में चाहे किसी की फरियाद में.
कौन समझ पाया आज तक हमें,
हम अपने हादसों के अकेले गवाह हैं !!
हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का,
बड़ी सादगी से कहते है मजबूर थे हम.
एक बात हमेशा याद रखना,
दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे,
लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे.
याद हैं मुझे मेरी गलती, एक तो मोहब्बत कर ली,
दूसरी तुमसे कर ली, तीसरी बेपनाह कर ली !!
हम उनसे मोहब्बत करते थे,
जो हमें अपना नहीं मानते थे.
दर्द का अहसास तो
उन्होंने करवाया था,
फिर क्यों न चाहते हुए भी
उन्होंने दर्द दिया हमें.
Read More :-
- Lovely Sad Status in Hindi
- Sad Status in Hindi for Life
- Dard Bhari Shayari Images
- Very Sad Bewafa Shayari
- Alone Shayari Sad in Hindi
- Sad Shayari in Hindi for Life
- Sad Shayari in Hindi with Images
- Sad Shayari for Girlfriend
You can also follow our Facebook, Instagram and Pinterest Pages for the latest Shayari with images.