100+ Best Gam ki Shayari in Hindi Images 2024
Hello दोस्तों ShayariSad.in में आपका एक बार फिर से स्वागत हैं। दोस्तों जब भी इंसान को किसी से सच्चा प्यार होता है तो वह उसके लिए हर वो काम करता है जो उसके पार्टनर को पसंद होता हैं और खुद से ज्यादा अपने पार्टनर की केयर करता हैं, दोस्तों सच्चा प्यार हर किसी इंसान के नसीब में नहीं होता है और जिसके नसीब में सच्चा प्यार होता है बस वही इंसान उसकी कीमत समझ सकता है। दोस्तों जब कोई भी इंसान अपने पार्टनर के लिए सब कुछ करता है और जब वह उससे दूर हो जाता है या फिर उसे छोड़कर चला जाता है तो ऐसे में उस इंसान का कही भी, किसी भी काम में मन नहीं लगता है वह अंदर-ही-अंदर बहुत दुखी रहता है और उस बेवफा की याद में gam ki shayari in hindi, gam bhari shayari photos और gam ki shayari status images अपने स्टेटस पर डालता हैं।
दोस्तों अगर आपको भी गम की शायरी फोटो पसंद है या फिर आप इंटरनेट पर gam shayari in hindi images सर्च कर रहे हैं तो आपको कही ओर जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपको इस पोस्ट में हर तरह की gam shayari photos मिल जायेगी जिनको आप बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं और अपने दोस्तों को भेज सकतें हैं साथ ही WhatsApp, Facebook और Instagram पर डाल सकतें हैं।
Gam ki Shayari in Hindi
मुस्कुराते पलको पे सनम चले आते हैं,
आप क्या जानो कहाँ से हमारे गम आते हैं,
आज भी उस मोड़ पर खड़े है जहाँ किसी ने कहा था कि ठहरो,
हम अभी आते हैं !
अब तू ही कोई मेरे ग़म का इलाज कर दे,
तेरा ग़म है तेरे कहने से चला जायेगा !
बड़ी उम्मीद से हमनें उसका कुछ पल माँगा था,
उसनें ठुकराया भी इस ज़िल्लत से की खुद से नफ़रत हो गयी हमें !
गम की बारिश ने भी तेरे नक्स को धोया नहीं,
तू ने मुझको खो दिया मैंने तुझे खोया नहीं !
अधिक पढ़े :- Sad Status in Hindi
उम्मीद थी कि इस ग़म का मदावा हो ही जाएगा,
मगर अफसोस कि पहली मोहब्बत आखिरी निकली !
अब तो मेरी आँख में एक अश्क भी नहीं,
पहले की बात और थी ग़म था नया-नया !
रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है,
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है,
हँसते है तो आँखों से निकल आते हैं आँसू,
ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा हैं !
अधिक पढ़े :- Sad Status in Hindi for Love
Hindi Gam ki Shayari
किसी के जख़्म तो किसी के ग़म का इलाज़,
लोगों ने बाँट रखा है मुझे दवा की तरह !
रूठी जो ज़िंदगी तो मना लेंगे हम,
मिले जो ग़म वो सह लेंगे हम,
बस आप रहना हमेशा साथ हमारे,
तो निकलते हुए आंसूओं में भी मुस्कुरा लेंगे हम !
दर्द कितना है बता नहीं सकते,
ज़ख़्म कितने हैं दिखा नहीं सकते,
आँखों से समझ सको तो समझ लो,
आँसू गिरे हैं कितने गिना नहीं सकते !
देखकर उसको अक्सर हमें एहसास होता है,
कभी-कभी ग़म देने वाला भी बहुत खास होता है,
ये और बात है वो हर पल नहीं होता पास हमारे,
मगर उसका दिया ग़म अक्सर हमारे पास होता हैं !
किस दर्द को लिखते हो इतना डूब कर,
एक नया दर्द दे दिया है उसने ये पूछकर !
हमसे भागा न करो दूर ग़ज़ालों की तरह,
हमने चाहा है तुम्हें चाहने वालों की तरह,
तेरे बिन रात के हाथों पे ये तारों के अयाग,
खूबसूरत हैं मगर जहर के प्यालों की तरह !
Gam ki Shayari Photos
कुछ लुटकर, कुछ लुटाकर लौट आया हूँ,
वफ़ा की उम्मीद में धोखा खाकर लौट आया हूँ,
अब तुम याद भी आओगे फिर भी न पाओगे,
हँसते लबों से सारे ग़म छुपाकर लौट आया हूँ !
ग़म देकर तुमने खता की ऐ सनम,
तुम ये न समझना तेरा दिया हुआ ग़म भी,
हमें दवा ही लगता हैं !
शिकायत क्या करूँ दोनों तरफ ग़म का फसाना है,
मेरे आगे मोहब्बत है तेरे आगे ज़माना है,
पुकारा है तुझे मंजिल ने लेकिन मैं कहाँ जाऊं,
तेरी दुनिया से कहाँ मेरा ठिकाना हैं !
कौन अंदाजा मेरे ग़म का लगा सकता है,
कौन सही राह दिखा सकता है,
किनारे वालो तुम उसका दर्द क्या जानो,
डूबने वाला ही गहराई बता सकता हैं !
Gam ki Shayari Images
न हारा है इश्क और न दुनिया थकी है,
दिया जल रहा है हवा चल रही है,
सुकू ही सुकू है खुशी ही खुशी है,
तेरा गम सलामत मुझे क्या कमी हैं !
हाल-ए-दिल अपना क्या सुनाएं आपको,
ग़म से बातें करना आदत है हमारी,
लोग मरते हैं सिर्फ एक बार सनम,
रोज पल-पल मरना किस्मत है हमारी !
हमने सोचा कि दो -चार दिन की बात होगी लेकिन,
तेरे ग़म से तो उम्र भर का रिश्ता निकल आया !
उस शख्स का ग़म भी कोई सोचे,
जिसे रोता हुआ ना देखा हो किसी ने !
Gam bhari Shayari Photos Download
तुझको पा कर भी न कम हो सकी बेताबी दिल की,
इतना आसान तेरे इश्क़ का ग़म था ही नहीं !
कहाँ तक आँख रोएगी,
कहाँ तक उसका ग़म होगा,
मेरे जैसा यहाँ कोई न कोई रोज़ कम होगा !
भूल थी माफ़ किया जा सकता था,
पर शिकायत उन्हें हमसे थी,
उस बात पर नाराज़ होना तो बस बहाना भर था !
इस शहर में हम जैसा सौदागर कहाँ मिलेगा यारो,
हम गम भी खरीद लेते हैं किसी की खुशी के लिए !
Read More :-
- Love Sad Status in Hindi
- Lovely Sad Status in Hindi
- Sad Status in Hindi for Life
- Dard Bhari Shayari Images
- Very Sad Bewafa Shayari
- Alone Shayari Sad in Hindi
- Sad Shayari in Hindi for Life
- Sad Shayari in Hindi with Images
- Sad Shayari for Girlfriend
You can also follow our Facebook, Instagram and Pinterest Pages for the latest Shayari with images.