100+ Feel Alone Status in Hindi with Images 2024
Hello दोस्तों Shayarisad.in में आपका एक बार फिर से स्वागत हैं। दोस्तों जब हम किसी के साथ बहुत लंबे समय तक रहते हैं उसके साथ घूमने जाते हैं, खाना खाते हैं, उसको अपनी जिंदगी का हिस्सा मानते हैं और जब वह इंसान हमसे दूर हो जाता है तो हम बहुत दुःख होते है, वह अंदर ही अंदर टूट जाते हैं, हमारा कही भी किसी भी काम में मन नहीं लगता हैं, हर समय उसकी ही यादों में खोया रहते है और अपने अकेलेपन को कम करने के लिए feel alone status in hindi, feelings alone status in hindi or sad alone status in hindi images अपने स्टेटस पर डालते हैं और अपने मन को हल्का करने की कोशिश करते हैं।
दोस्तों अगर आपको भी feel alone status in hindi पसंद है या फिर कोई इंसान जिसको आप बहुत प्यार करते थे वो आपसे दूर हो गया है या फिर आप इंटरनेट पर alone life status in hindi, alone status in hindi और life alone status in hindi फोटो इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं तो आपको कही ओर जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपको इस पोस्ट में हर तरह के feelings alone status in hindi images मिल जायेगी जिनको आप बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने WhatsApp, Facebook और Instagram स्टोरी पर डाल सकतें हैं।
Feel Alone Status in Hindi
कल तक मुझे, आज़ उनको मेरा ना होना खलता है,
क्योंकि अब मुझे अकेलापन बड़ा अच्छा लगता है।
चाहे जितना भी किसी को अपना बना लो,
वो एक दिन आपको गैर महसूस करा ही देते हैं!
एक तेरा ख्याल ही तो है मेरे पास,
वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है।
मैने आज तक हर रिश्ते दिल से और सच्चाई से निभाये हैं,
लेकिन मिला कुछ भी नहीं आंसुओ के सिवा !
अधिक पढ़े :- Emotional Status in Hindi with Images
अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर,
जिन्दगी के हर सफर में हमसफ़र नहीं होते!
बदली नहीं हूँ मैं मेरी भी कुछ कहानी है,
बुरी बन गई हूँ अपनों की मेहरबानी है !
ये दुनिया कहने को तो अपनो का मेला है,
ध्यान से देखो तो यहां हर शख्स अकेला।
ना साथ है किसी का ना सहारा है कोई,
ना हम किसी के हैं ना हमारा है कोई !
अधिक पढ़े :- True Lines Hindi
रात को अकेले में रोकर सोना और
सुबह उठकर किसी को महसूस ना होने देता,
ज़िन्दगी ये हुनर भी सीखा देती है।
हर वक्त ऑनलाइन रहने वाले लोग,
असल जिंदगी में बहुत अकेले होते है ।
Feelings Alone Status in Hindi
अकेलेपन से सीखी है मगर बात सच्ची है,
दिखावे की नजदीकयों से हकीकत की दूरियाँ अच्छी है।
नफ़रत तो नहीं है पर
अब किसी से बात करने का दिल नहीं करता ।
काश कोई मेरा भी होता जो कहता मत रोया कर,
तेरे रोने से मुझे भी तकलीफ होती है।
खामोशी को चुना है, क्योंकि बहुत कुछ सुना है।
अब ना किसी का दिल दुखायेंगे,
अब ना किसी पर हक़ जताएंगे,
अब यूही खामीश रहकर,
ये दी पल की जिंदगी बिताएंगे।
मैं नफ़रत तो नहीं करता,
पर अब किसी से बात करने का दिल नहीं करता।
अकेली रात बोलती बहुत है,
लेकिन सुन वही सकता है जो खुद भी अकेला हो।
मेरा साथ छोड़ जाने वालों ने मुझे इतना तो सीखा दिया,
कि मुझमें भी अकेले चलने की हिम्मत है !
मैंने आज़ाद कर दिया हर वो रिश्ता, हर वो इंसान,
जो सिर्फ अपने मतलब के लिए मेरे साथ था ।
किसी को धोखा देकर मत सौचो की वो कितना बैबकूफ है,
ये सोचो की उसे तुम पर कितना भरोसा था।
Alone Status in Hindi
बेखबर इस दुनिया से भटक रहे हम अकेले,
ख्वाहिशें सब की पूरी कर रह गए हम अकेले!
अकेले जीना सीख जाता है इंसान,
जब उसे पता लग जाता है की अब साथ देने वाला कोई नहीं है।
आज इतना अकेला महसूस किया खुद को,
जैसे लोग दफना के चले गए हो।
रिश्तों का अहसास जो इंसान आपको रोता हुआ छोड़ दे,
यकीन मानिए वो कभी आपका नहीं हो सकता I
दुखों का बोझ अब अकेले नहीं सम्भलता है,
कहीं वो मिलती अगर तो उससे लिपट के रो लेते।
उन लोगों को कभी मत भुलाना जिन्होंने आप का साथ तब दिया,
जब आपके पास कोई नहीं था !
कितनी जल्दी दूर हो जाते है वो लोग जिन्हें हम,
जिंदगी समझकर कभी खोना नहीं चाहते।
इतना बदल लिया खुद को की फर्क ही नहीं पड़ता,
अब चाहे कोई बात करे या न करे !
जिंदगी ने भी हमारे साथ कई खेल खेले हैं,
सुख में तो पूरी महफिल थी, पर दुःख में अकेले हैं।
वो दिन नहीं वो रात नहीं, वो पहले जैसे जज़्बात नहीं,
होने को तो हो जाती है बात अब भी, मगर इन बातों में वो बात नहीं!
Sad Alone Status in Hindi
हम तो आज भी अकेले नहीं रहते,
हमारे अकेलेपन ने हमें अपना बना लिया है।
जो लड़के दिल के सच्चे होते हैं, हमेशा अकेले होते हैं !
क्या फर्क पड़ता है अब कोई साथ हो या ना हो,
क्योंकि की जिंदगी तो अब अकेले में जीनी हैं।
जो मेरे बिना खुश हैं, मै उसे क्यों परेशान करू !
जो लड़के दिल के सच्चे होते हैं,
वो हमेशा अकेले होते हैं।
जब भी टूटो, अकेले में टूटना,
कम्बख्त ये दुनिया तमाशा देखने में माहिर है।
मुझे गिरे हुए पत्तों ने सिखाया है,
बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देंगे।
अकेला होकर भी अकेला नहीं हूँ मैं,
कुछ यूँ सहारा दिया है तेरी यादो ने मुझे !
अपनो ने अकेला इतना कर दिया,
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है।
बहुत अजीब लगता है,
सबके होते हुए भी किसी का साथ ना होना !
Read More :-
- Sad Hindi Lines
- Gam ki Shayari in Hindi
- Sad Status in Hindi
- Sad Status in Hindi for Love
- Love Sad Status in Hindi
- Lovely Sad Status in Hindi
- Sad Status in Hindi for Life
- Dard Bhari Shayari Images
- Very Sad Bewafa Shayari
- Alone Shayari Sad in Hindi
- Sad Shayari in Hindi for Life
- Sad Shayari in Hindi with Images
- Sad Shayari for Girlfriend
You can also follow our Facebook, Instagram and Pinterest Pages for the latest Shayari with images.