150+ Best Aansu Shayari in Hindi with Images 2024
Hello दोस्तों Shayarisad.in में आपका एक बार फिर से स्वागत हैं। दोस्तों जब कोई व्यक्ति बहुत दुःखी होता हैं या फिर वह जिससे प्यार करता है वह इंसान उसे छोड़कर चला जाता हैं तो ऐसे में वह बहुत दुखी हो जाता हैं और उसकी आंखो में नमी आ जाती हैं और फिर वह व्यक्ति अपने गम को भुलाने के लिए sad aansu shayari in hindi for lovers, aanshu shayari in hindi, dard bhari aansu shayari और Ashq Shayari in Hindi images अपने स्टेटस पर डालता है और अपने मन को शांत करने की कोशिश करता हैं।
दोस्तों अगर आपको भी Ashq Shayari photos पसंद है या फिर आप इंटरनेट पर Aansu Shayari Images सर्च कर रहे हैं तो आपको कही ओर जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज की पोस्ट में हम आपके लिए हर तरह की aankhon mein aansu shayari और aansu shayari in hindi photos लेकर आए हैं जिनको आप बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही अपने दोस्तों को भेज सकतें हैं और अपने WhatsApp और Facebook स्टेटस पर भी डाल सकते हैं।
Aansu Shayari in Hindi
जब कोई मजबूरी में जुदा होता है,
वोह ज़रूरी नहीं के बेवफा होता है,
आपकी आँखों में दे कर वह आँसू,
आपसे भी ज़्यादा अकेले में रोता है।
भर आयी मेरी आँखे जब उसका नाम आया,
इश्क नाकाम सही फिर भी बहुत काम आया,
हमने मोहब्बत में ऐसी भी गुजारी कई रातें,
जब तक आँसू न बहे दिल को आराम न आया।
अगर आंसू दिखते पहाड़ों के तो,
उन्हें कोई तोड़ता ही नहीं,
अगर परख होती तुम्हे सच्चे प्यार की,
तुम हमारा दिल तोड़ते ही नहीं।
हमारे आंखो ने कभी आंसू ना देखे थे ,
और तुम आये हमारी जिंदगी में
आंसुओं की बरसात हो गई।
एक दिन करोगे याद प्यार के ज़माने को,
जब हम चले जाएँगे ना वापिस आने को,
जब महफ़िल मे चलेगा ज़िक्र हमारा तो,
तन्हाई ढूँढोगे तुम भी आँसू बहाने को।
वो नदियाँ नहीं आँसू थे मेरे,
जिस पर वो कश्ती चलाते रहे,
मंजिल मिले उन्हें ये चाहत थी मेरी,
इसलिए हम आँसू बहाते रहे।
वो कह के चले इतनी मुलाकात बहुत है,
मैंने कहा रुक जाओ अभी रात बहुत है,
आँसू मेरे थम जाये तो फिर शौक से जाना,
ऐसे में कहाँ जाओगे बरसात बहुत है।
क्या कहूँ दीदा-ए-तार ये तो मेरा चेहरा है,
संग कट जाते हैं बारिश की जहाँ धार गिरे।
दुपट्टे से अपने वो पोंछता है आँसू मेरे,
रोने का भी अपना कुछ अलग ही मज़ा है।
छलकते आंसुओं को पलकों में छुपा नहीं सकता,
मेरे कदम रोकते हैं मुझको उसके पास जा नहीं सकता,
न जाने किसकी गलती थी कोई रूठ गया था मुझसे,
आज उसे मनाने की ख्वाहिश तो है बहुत…
पर दिल मजबूर है इतना कि उसे मना नहीं सकता।
तुम आँख कि बरसात बचाए हुए रखना !
कुछ लोग अभी….आग लगाना नही भुले !!
मत पूछोये इश्क कैसा होता है !
बस यहीं समझ लीजिए जो रूलाता है ना
उसे ही गले लगाकर रोने को जी चाहता है !!
अधिक पढ़े :- Alone Status in Hindi
Aansu Shayari Images
मोहब्बत के सपने वो दिखाते बहुत हैं,
रातों में वो हमको जगाते बहुत हैं,
मैं आँखों में काजल लगाऊ तो कैसे,
इन आँखों को सब रुलाते बहुत हैं।
सोचता हूँ तो छलक उठती हैं मेरी आँखें
तेरे बारे में न सोचूँ तो अकेला हो जाऊँ।
वो मंजर ही मोहब्बत में बड़ा दिलकश गुजरा,
किसी ने हाल ही पूछा था और आँखें भर आयी।
वैसे तो एक आँसू ही बहा के मुझे ले जाए,
ऐसे कोई तूफ़ान हिला भी नहीं सकता।
जो आंसू न होते आँखों में,
तो ऑंखें इतनी खूबसूरत न होती,
जो दर्द न होता इस दिल में,
तो ख़ुशी की कीमत पता न होती,
जो बेवफाई न की होती वक़्त ने हमसे,
तो जुदाई में जीने की आदत न होती।
काँटों की सेज पर चलने की हमें अब आदत हो गई है,
न रोये कोई हमे देख कर, हमें अब आँसू बहाने की आदत हो गई है।
किसी को बताने से मेरे अश्क़ रुक ना पायेंगे,
मिट जायेगी जिंदगी मगर ग़म धुल न पायेंगे।
आँसू हमारे पोंछ कर वो मुस्कराते हैं,
इसी अदा से वो मेरा दिल चुराते हैं,
हाथ उनका छू जाये हमारे चेहरे को,
इसी उम्मीद में हम खुद को रुलाते हैं।
रख सको तो एक निशानी हैं हम,
भूल जाओ तो एक कहानी हैं हम,
खुशी की धूप हो या गम के बादल,
दोनो में जो बरसे वो पानी हैं हम।
रोकने की कोशिश तो बहुत की पलकों ने !
पर इश्क में पागल थे आंसू खुदकुशी करते रहे !!
आखिर गिरते हुए आँसू ने पूछ ही लिया,
मुझसे गिरा दिया न, मुझे उसके लिए?
जिसके लिए तू कुछ भी नही।
मज़ा बरसात का चाहो तो इन आँखों में आ बैठो,
वो बरसों में कभी बरसें ये बरसों से बरसती हैं।
अधिक पढ़े :- Ek Tarfa Pyar Shayari
Ashq Shayari in Hindi
चाहत वो नहीं जो जान देती है,
चाहत वो नहीं जो मुस्कान देती है,
ऐ दोस्त चाहत तो वो है,
जो पानी में गिरा आँसू पहचान लेती है।
अपने ही हाथों से जला दिया अपना घर,
कहना उससे और एक काम तेरा कर दिया।
दिले नादान को समझाए कैसे मोहब्बत में ये तो होना ही था,
तूने दिल लगाया अमीरों से आंखो को तो गीला होना ही था।
चलता फिरता बेजान जिस्म है मेरा,
ना जाने तेरे याद में इन आंखो से आंसू कहां से निकाल जाते हैं।
अस्के लहू मेरी आंखो से नहीं दिल से बहती है,
क्योंकि हमने तुम्हे अपनी आंखो में नहीं दिल में बसाया था।
इन आंखो की दुनिया भी अजीब है आंखो ही आंखो में प्यार कर बैठते हैं,
आंसू निकलते हैं आंखो से पर दर्द इस मासूम दिल को दे जाते हैं।
कुछ अंदाज़ मोहब्बत के भी होते हैं,
जागती आँखों के भी कुछ ख्वाब होते हैं,
गम में ही आँसू निकलें जरुरी नहीं,
सैलाब मुस्कुराती आँखों में भी होते हैं।
भीगी भीगी सी ये जो मेरी लिखावट है,
स्याही में थोड़ी सी मेरे अश्कों की मिलावट है।
मेरी आंखों के आंसू कह रहे हैं मुझसे,
अब दर्द इतना है कि सहा नहीं जाता,
मत रोक पलको से खुल कर छलकने दे,
अब इन आँखों में थम कर रहा नहीं जाता।
वही हम थे कि रोते हुओं को हंसा देते थे,
वही हम हैं कि थमता नहीं एक आँसू अपना।
आँखों में आंसुओ को… उभरने ना दिया,
मिट्टी के मोतियों को बिखरने ना दिया,
जिन राहों पर पड़े थे तेरे कदमो के निशान,
उन राहों से किसी को गुजरने ना दिया।
खुद के लिए इक सज़ा मुकर्रर कर ली मैंने !
तेरी खुशियो की खातिर तुझसे दूरियां चुन ली मैंने !!
Best Hindi Ashq Shayari
होंठो की जुबान यह आँसू कहते है,
जो चुप रहते है फिर भी बहते है,
और इन आँसू की किस्मत तो देखिये,
यह उनके लिए बहते है जो इन आँखों में रहते है।
टपक पड़ते हैं आँसू जब तुम्हारी याद आती है,
ये वो बरसात है जिसका कोई मौसम नहीं होता।
आँख का आँसू तो हर कोई, बन जाता हैं यहाँ,
हम तो बस मुस्कुराहट बनने की आरज़ू रखते हैं।
मत पूछो मेरे दिल का हाल.आपके दिल भी बिखर जाएँगे !
इस लिए नही सुनाते अपने दिल का दर्द किसी को !
ये सुनके तो तन्हाई के भी आँसू निकले !!
आयेंगे तुझसे मिलने सितारों की रोशनी मे,
ऐ पत्थर-ए-सनम एक आँसू अपनी बेवफ़ाई पे बहा देना।
आया ही था ख्याल के आँखे छलक पड़ी,
आँसू किसी की याद के कितने करीब हैं।
आंसुओ से पलके भिगा लेता हूँ,
याद तेरी आती है तो रो लेता हूँ,
सोचा की भुलादु तुझे मगर,
हर बार फ़ैसला बदल देता हूँ !!
ये तड़प ये आंसू मेरे रातों के साथी है…
बस तेरी यादें मेरे जीने के लिए काफी है।
वो अश्क बन के मेरी चश्म-ए-तर में रहता है,
अजीब शख़्स है पानी के घर में रहता है।
काश बनाने वाले ने हमको आँसू बनाया होता,
और मेहबूब की आँखों में बसाया होता,
जब गिरते उनकी आँखों से उनकी ही गोद में,
तो मरने का मज़ा कुछ अलग ही आया होता।
कभी रो के मुस्कुराए, कभी मुस्कुरा के रोए,
जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए,
एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा,
जितना लिख के खुश हुए उस से ज़यादा मिटा के रोए।
न जाने कितने आँसू बहाते हैं, हम तेरे इश्क में हर रोज,
इतने आँसू पीकर भी ये इश्क प्यासा क्यों है ए खुदा।
Dard Bhari Aansu Shayari
मुझको ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नहीं,
फिर भी खुश हूँ मुझे उस से कोई गिला नहीं,
और कितने आंसू बहाऊँ मैं उसके लिए,
जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा नहीं।
सदफ की क्या हकीकत है, अगर उसमें न हो गौहर,
न क्यों कर आबरू हो आंख की मौकूफ आंसू पर।
बह जाती काश यादें भी आँसुओ के साथ,
तो एक दिन हम भी रो लेते तसल्ली से बैठ कर।
हमें मालूम है तुमने देखी हैं बारिश की बूँदें,
मगर मेरी आँखों से ये सावन आज भी हार जाता है।
आया नहीं था कभी मेरी आँख से एक अश्क भी ……..
मोहब्बत क्या हुई अश्कों का सैलाब आ गया …!!
क्या लिखूं हकीकत-ए-दिल आरज़ू बेहोस है,
खत पर आँसू बह रहे हैं कलम खामोश है।
वो आती नहीं पर निसानी भेज देती हैं,
ख्वाबो में दास्तां पुरानी भेज देती हैं,
कितने मिठे है उनके यादो के मंजर,
कभी-कभी आखो में पानी भेज देती हैं।
दिल में हर राज़ दबा कर रखते हैं,
होंठों पे मुस्कुराहट सज़ा के रखते हैं,
यह दुनिया सिर्फ ख़ुशी में साथ देती है,
इसलिए हम अपने आँसुओं को छुपा कर रखते हैं।
अश्क़ ही मेरे दिन हैं अश्क़ ही मेरी रातें,
अश्कों में ही घुली हैं वो बीती हुयी बातें।
रोए भी तो हम किस के लिए रोए अब हमारा कोई नहीं,
बस तू मेरा एक सहारा थी अब हमारा सहारा कोई नहीं।
आँसू की कीमत जो समझ ली उन्होने,
उन्हे भूलकर भी मुस्कुराते रहे हम।
आती नही वो पर निसानी भेज देती हैं,
दास्तां पुरानी ख्वाबो में भेज देती हैं,
उनके यादो के मंजर कितने मिठे है,
आखो में कभी-कभी पानी भेज देती हैं।
Aansu Shayari 2 Lines
होंठो ने मुस्कुराने से मना कर दिया,
आंसुओं ने बह जाने से मना कर दिया,
एक बार जो दिल टूटा प्यार में,
फिर इस दिल ने दिल लगाने से मना कर दिया।
देख उनको चश्म-ए-नम मैं खुश हुआ हूँ आज यूँ
है अभी उम्मीद-ए-उल्फत कायम अपने दरमियां।
जज़्बातों के खेल में मुहब्बत के सबूत न मांग हमसे
मैंने वो आंसू भी बहाए हैं जो मेरी आंखों में न थे |
कोई दुःख बसा है उनकी आँखों में शायद,
या मुझे खुद ही वहम सा हुआ है शायद,
जब पूछा क्या भूल गए हो हमे तुम,
पोंछ कर आँसू अपनी आँख से उसने भी कहा शायद।
हिम्मत इतनी थी समुन्दर भी पार कर सकते थे,
मजबूर इतने हुए कि दो बूँद आँसुओं ने डुबो दिया..!!
मुझे मालूम है तुमने बहुत बरसात देखी है,
मगर मेरी इन्हीं आँखों से सावन हार जाता है।
मुझे न जाने उस पर इतना यकीन क्यों है,
उसका ख्याल भी इतना हसीन क्यों है,
सुना है प्यार का दर्द मीठा होता है,
तो आँख से निकला आँसू नमकीन क्यों है।
दिल मैं हर राज़ दबा कर रखते है,
होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है,
ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती है,
इसलिए अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है।
सुहाना मौसम था हवा में नमी थी
आँसुओ की बहती नदी अभी अभी थमी थी,
मिलने की चाहत बहुत थी उनसे
पर उनके पास वक़्त और हमारे पास सांसो की कमी थी।
तुम्हारी आँखों में बसा है आशियाना मेरा,
अगर ज़िन्दा रखना चाहो तो कभी आँसू मत लाना।
आँसू भी मेरी आँख के अब खुश्क हो गए,
तू ने मेरे ख़ुलूस की कीमत भी छीन ली।
अच्छा हुआ ये आँसू बेरंग है वरना
हर सुबह..मेरे तकिये का बदला हुआ रंग
मेरी तन्हाई की हकीकत ब्यान कर देता !!
Aansu Shayari in Hindi Images
तेरी जुबान ने कुछ कहा तो नहीं था,
फिर न जाने क्यों मेरी आँख नम हो गयी।
पगली तेरी मोहब्बत ने मेरा यह हाल कर दिया है !
मैँ नही रोता लोग मुझे देख के रोते है !!
लगता है भूल चूका हूँ, मुस्कुराने का हुनर !
कोशिश जब भी करता हूँ, आंसू निकल ही आते है !!
दर्द कितना है बता नहीं सकते, ज़ख़्म कितने हैं दिखा नहीं सकते,
आँखों से खूद समझ लो आँसू गिरे हैं कितने गिना नहीं सकते…
ले लो वापिस वो आँसू, वो तड़प, वो यादें सारी !
नहीं कोई जुर्म मेरा तो फिर ये सजाएँ कैसी !!
कैसे हो पाये भला इंसान की पहचान ?
दोनों नकली हो गए, आँसू और मुस्कान..!!
जैसे दुनिया में अकेलेपन के ताने मिलते हैं,
काश तुम भी हमें वैसे ही मिल जाते।
दिल तो पहले होता था सीने में ,
अब तो दर्द लिए फिरते है |
वो कहती है, अचानक मैं तुम्हे यूँ ही रुला दूँ तो !
मैं कहता हूँ , मुझे डर है के तुम भी भीग जाओगी !!
ख़ूब हँस लो की मेरे हाल पे सब हँसते हैं,
मेरी आँखों से किसी ने भी न आँसू पोंछे,
मुझ को हमदर्द निगाहों की ज़रूरत भी नहीं !!
गिरना था जो आपको तो सौ मक़ाम थे,
ये क्या किया कि निगाहों से गिर गए।
यादें रह जाती है याद करने के लिए ,
और वक़्त सब लेकर गुजर जाता है।
Two Line Aansu Shayari in Hindi
आँसू आ जाते हैं आँखों में,
पर लबों पे हसी लानी पड़ती है,
यह मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो,
जिससे करते है उसी से छुपानी पड़ती है।
मुस्कुराती आँखों से अफ़साना लिखा था,
शायद आपका मेरी ज़िन्दगी में आना लिखा था,
तक़दीर तो देखो मेरे आँसूकी,
उसको भी तेरी याद मे बह जाना लिखा था।
तुमने समझा ही नहीं और ना समझना चाहा,
हम चाहते ही क्या थे तुमसे “तुम्हारे सिवा”।
आया नहीं था कभी मेरी आँख से एक आँसू भी,
मोहब्बत क्या हुई आँसुओं का सैलाब आ गया।
वो नदियां नहीं आँसू थे मेरे जिनपर वो कश्ती चलाते रहे,
मंज़िल मिले उन्हें ये चाहत थी मेरी इसीलिए हम आँसूबहाते रहे…
एक जिसकी मुस्कुराहट कर दे हरसू रौशनाई।
वो अाज आँसू बन कर उसकी आँखो से है छलक आई।।
अश्क बनकर आँखों से बहते हैं,
बहती आँखों से उनका दीदार करते हैं,
माना की ज़िंदगी मे उन्हे पा नहीं सकते,
फिर भी हम उनसे बहुत प्यार करते हैं !!
जिन्हें सलीका है ग़म समझने का उन्हींके रोने में आँसू नज़र नहीं आते…
ख़ुशी की आँख में आँसू की भी जगह रखना बुरे ज़माने कभी पूछकर नहीं आते…
ले लो वापस, ये आँसू ये तड़प और ये यादें सारी !
नहीं हो तुम अगर मेरे, तो फिर ये सज़ाएं कैसी !!
मेरी दोस्ती हमेशा याद आएगी,
कभी चेहरे पे हँसी कभी आँखो मे आँसू लाएगी,
भूलना भी चाहोगे तो कैसे भुलोगे,
मेरी कोई तो बात होगी जो हमेशा याद आएगी
लफ्ज़ जब बरसते हैं बन कर बूँदें !
मौसम कोई भी हो मन भीग ही जाता है !!
तरस आता है मुझे अपनी मासूम सी पलकों पर,
जब भीग कर कहती है की अब रोया नहीं जाता।
Ashq Shayari with Photos
मुस्कुराने की आरजू में छुपाया जो दर्द को,
अश्क हमारी आंखों में पत्थर के हो गए।
कदर करलो उनकी जो तुमसे बिना मतलब की चाहत करते है,
दुनिया में ख्याल रखने वाले कम और तकलीफ देने वाले ज्यादा होते है।
जब आपसे मिलने की उम्मीद नज़र आयी„ मेरे पाँव में ज़ंजीर नज़र आयी…
गिर पड़े आँसू आँख से„ और हर एक आँसू में आपकी तस्वीर नज़र आयी…
सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है,
उधर ही ले चलो कश्ती जहां तूफान आया है।
डूबी हैं मेरी उँगलियाँ मेरे ही खून में,
ये काँच के टुकड़ों पर भरोसे की सजा है।
मेरे हिस्से की ज़मीन बंजर थी, मैं वाकिफ ना था,
बे-सबब इलज़ाम मैं देता रहा बरसात को..।
जिनकी किस्मत में लिखा हो रोना,
वह मुस्कुरा भी दे तो आंसू निकल आते हैं।
डूब जाते हैं उम्मीदों के सफ़ीने इस में,
मैं नहीं मानती आँसू.. ज़रा सा पानी है
कितने मासूम होते हैं ये आँसू भी…
ये गिरते भी उनके लिये हैं जिन्हें इनकी परवाह नहीं होती..
अधूरी हसरतो का आज भी इल्जाम हैँ तुम पर !
अगर तुम चाहते तो ये मोहब्बत खत्म नहीँ होती !!
इतना रोया मेरी मौत पे मुझे जगाने के लिए !
मे मरता ही क्यूं अगर वो रो देता मुझे पाने के लिए !!
कुछ तो बात होगी तुझमे,
जो कभी नहीं रोया उसे रुलाया है तुमने।
Aansu Shayari Facebook
नींद मे भी बहने लगते है हमारे आँख़ों से आंसू,
जब कभी तुम ख़्वाबों मे मेरा हाथ छोंड़ देते हो !!
आंखों में मेरे इस कदर छाए रहे आंसू,
कि आईने में अपनी ही सूरत नहीं मिली।
मेरी आँखों में आसूं तुझसे हमदम क्या कहूं क्या है,
ठहर जाये तो अंगारा है, बह जाये तो दरिया है।
मीठी यादों से गिर रहा था ये आँसू,
फिर भी न जाने क्यों यह खारा था।
बहुत चाहा उसको जिसे हम पा न सके,
ख्यालों में किसी और को ला न सके,
उसको देख के आँसू तो पोंछ लिए,
लेकिन किसी और को देख के मुस्कुरा न सके।
हुए जिस पर मेहरबान तुम कोई खुशनसीब होगा,
मेरी हसरतें तो निकली मेरे आँशुओं में ढलकर।
इस जहाँ में किसी से कभी प्यार मत करना,
अपने कीमती आँसू इस तरह बर्बाद मत करना,
कांटे तो फिर भी दामन थाम लेते हैं,
फूलों पर कभी तुम ऐतबार मत करना।
आँसू को कभी ओस का क़तरा न समझना,
ऐसा तुम्हें चाहत का समुंदर न मिलेगा।
रोने वाले तो दिल में ही रो लेते हैं,
आँखों में आँसू आयें ये ज़रूरी तो नहीं।
दो घड़ी दर्द ने आँखों में भी रहने न दिया
हम तो समझे थे बनेंगे ये सहारे आँसू।
क्या लिखूं दिल की हकीक़त आरज़ू बेहोस है,
खत पे आँसू बह रहे हैं और कलम खामोश है।
जो मेरा था वो मेरा हो नहीं पाया !
आँखों में आंसू भरे थे पर मैं रो नहीं पाया !!
मेरी आँखों से बहने वाला ये आवारा सा आँसू,
पूछ रहा है पलकों से तेरी बेवफाई की बजह।
बस ये हुआ के उसने तकल्लुफ से बात की,
और हमने रोते रोते दुपट्टे भिगो लिए।
तेरे इश्क की दुनिया में हर कोई मजबूर है,
पल में हँसी पल में आँसू ये चाहत का दस्तूर है।
Aansu Shayari in English
Bas Isliye Har Shakhs Shayar Nahi Ban Pata,
Bayan-e-Dard Ka Hunar Kisi Kisi Ko Aata Hai.
Hai Dil Mein Gham Gair Ka, Hai Lab Pe Naala Gair Ka,
Aankh Mein Aansu Gair Ka, Hum Bane Hai Tamasha Gair Ka.
Bahut Tamanna Thi Rishto Ka Aashiya Banane Ki,
Bana Chuke To Lag Gayi Najar Jamane Ki,
Usi Ka Karj Hai Jo Aaj Hai Aankho Mai Aansu,
Saja Mili Hai Hume Muskurane Ki.
Naa Din Ko Naa Shab Ko Soti Hain,
Humari Aankhein Be-Aansu Bas Roti Hain.
Usne Jab Baat Karne Ka Lehaja Badla Tab Ye Ehsaas Hua Ki,
Ye Wo Lamha Hai Jahan Raasta Badalna Hai.
Usi Mein Doob Gayi Hain Sab Umeedein,
Jis Aansoo Ko Sab Paani Samjhte The.
Mat Roko Iss Behte Dard Ko…
Ye To Saza Hai Kisi Ke Intezaar Ki…
Log Inhe Aansu Kahein Ya Deewangi…
Par Ye Toh Nishani Hai Kisi Ke Pyar Ki…
Ab Talak Apni Aankh Se Nikla Hun,
Main Abke Teri Aankh Se Nikalunga.
Tu Yaad Jab – Jab Aaya Hai,
Main Aansu-Aansu Bikhra Hun.
Bhar Aayi Meri Aankhen Jab Uska Naam Aaya,
Ishq Nakaam Sahi Phir Bhi Bahut Kaam Aaya,
Humne Mohabbat Mai Aisi Bhi Guzari Raatein,
Jab Tak Aansu Na Bahe Dil Ko Na Aaram Aaya.
Aansuon Ke Siva Koi Manzar Nahi Dekha,
Aankhon Ne Dusra Koi Samander Nahi Dekha.
Rone Ki Saza Na Rulane Ki Saza Hai,
Ye Dard Mohabbat Ko Nibhane Ki Saza Hai,
Haste Hai To Aankho Se Nikal Aate Hai Aansu,
Ye Us Shaks Se Dil Lagane Ki Saza Hai.
Ye Gazalon Ki Duniya Bhi Ajeeb Hai,
Yahan Aansuo Ka Bhi Jaam Banaya Jata Hai,
Keh Bhi Dete Hai Agar Dard-e-Dastan,
Fir Bhi Wah-Wah Hi Pukaara Jata Hai.
Marne Wale To Ek Din Bin Bataye Mar Jate Hai Dosto,
Roj To Vo Marte Hai Jo Khud Se Jyada Kisi Ko Chahte Hai.
Tu Khafa Mujhse Hua Hai Jab Se,
Main Aansu-Aansu Hua Hun Tab Se.
Mohabbat Ne Aaj Humko Rula Diya,
Jis Par Marte Rahe Usi Ne Bhula Diya,
Hum To Unki Yaad Me Aansu Pite Gaye,
Unhone Ek Din Aansuo Me Bhi Zeher Mila Diya.
Din Aur Raat Ka Bhi Kya Mail Hai,
Meri Zindgi Ka Bhi Bas Yahi Khel Hai.
Jis Tarah Se Aansu Roke Hue Hai Maine Apni Aankh Mein,
Dekh Lena Tum Badal Hi Jaunga Kuchh Dino Mein.
Dil Ka Ab Sine Mein Ehsaas Nahi Hota,
Shayad Aansuon Ke Sailab Mein Bah Gaya Hoga.
Dil Me Lagi Aag Na Bujh Payegi,
Yeh Aag Hi Hume Jala Ke Khak Kar Jayegi.
Read More :-
- Feel Alone Status in Hindi
- Emotional Status in Hindi with Images
- True Lines Hindi
- Sad Hindi Lines
- Gam ki Shayari in Hindi
- Sad Status in Hindi
- Sad Status in Hindi for Love
- Lovely Sad Status in Hindi
- Sad Status in Hindi for Life
- Dard Bhari Shayari Images
- Very Sad Bewafa Shayari
- Alone Shayari Sad in Hindi
- Sad Shayari in Hindi for Life
- Sad Shayari in Hindi with Images
- Sad Shayari for Girlfriend
You can also follow our Facebook, Instagram and Pinterest Pages for the latest Shayari with images.